शक्ति की अधिष्ठात्री जगतजननी के दूसरे स्वरुप मां ब्रह्मचारी की पूजा अर्चना की गई
शक्ति की अधिष्ठात्री जगतजननी के दूसरे स्वरुप मां ब्रह्मचारी की पूजा अर्चना की गई
रिपोर्ट नसीम रब्बानी, बिहार
महुआ: शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को शक्ति की अधिष्ठात्री जगतजननी के दूसरे स्वरुप मां ब्रह्मचारी की पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की । पहले दिन स्थापित किए गए कलश के पास श्रद्धालुओं ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया । महुआ नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा आचार्य संजय मिश्रा के द्वारा विधि विधान से किया जा रहा है। दुर्गा सप्तशती पाठ एवं मंत्रो से वातावरण भक्तिमय बनता जा रहा है।वहीं पूजा पर बैठे मुख्य यजमान सौरभ कुमार, विकास जयसवाल,सूरज कुमार आदि है। इसमें मौके पर सोनू गुप्ता, साहिल ठाकुर, अमन कुमार, गोल्लु , सुमन कुमार, सुनील कुमार, पप्पू ठाकुर, अजय ठाकुर , अजय पैटी, राजकुमार प्रभाकर, अमन कुमार, मंटू तिवारी, मुकेश ठाकुर, चूनमून चौधरी ,शंकर पटवा , प्रभात जायसवाल, राज कमल , ओम शुक्ला, मोहन कुमार, नैतिक कुमार, एवं अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।
