प्रखंड क्षेत्र में जनता दरबार लगने से जनता को काफी सहूलियत होंगी
1 min read
प्रखंड क्षेत्र में जनता दरबार लगने से जनता को काफी सहूलियत होंगी:शिवजी कुमार
रिपोर्ट :नसीम रब्बानी,वैशाली बिहार
वैशाली : पटेढ़ी बेलसर. प्रखंड पटेढ़ी बेलसर के प्रखंड उपाध्यक्ष वार्ड संघ शिवजी कुमार अपने प्रखंड क्षेत्र में सप्ताह में एक दिन जनता दरबार लगाने के लिए मुख्यमंत्री बिहार सरकार को विभागीय मार्गदर्शन हेतू मेल किया हैं l इसकी प्रतिलिपि वैशाली विधायक और जिला पदाधिकारी वैशाली को भी मेल किया हैं l प्रखंड क्षेत्र में जनता दरबार लगने से जनता को काफी सहूलियत होंगी l सभी विभागों के कर्मी जनता दरबार में रहकर जनता द्वारा लिए गये आवेदन को अपने स्तर से देखेंगे l यह पूरे वैशाली जिला में एक मिशाल होगा l उक्त प्रखंड में कुछ विभागीय कार्यालय के कर्मी और पदाधिकारी कभी छुट्टी पर रहते हैं कभी कभी जिला स्तरीय या राज्य स्तरीय विभागीय मीटिंग में चले जाते हैं l जिस कारण प्रखंड क्षेत्र के दूर दराज के ग्रामीण जनता विभागीय कार्यालय से बिना काम कराये लौट जाते हैं l
