October 31, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

प्रखंड क्षेत्र में योजनाओ का संचालन सही ढंग से नही हो रहा हैं:शिवजी कुमार

1 min read

प्रखंड क्षेत्र में योजनाओ का संचालन सही ढंग से नही हो रहा हैं:शिवजी कुमार

वैशाली l प्रखंड पटेढ़ी बेलसर के प्रखंड उपाध्यक्ष वार्ड संघ शिवजी कुमार ने जनहित से संबंधित कुछ सुझाव बिहार के मुख्यमंत्री जी को मेल किये हैं जो निम्नलिखित हैं l जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय मीटिंग में जाने की बात कहकर, प्रखंड कार्यालय से दिन भर गायब रहते हैं कुछ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी. मीटिंग करानी हैं तो प्रखंड कार्यालय में स्थित VC के माध्यम से कराई जाएं l वंशावली को पंचायत आरटीपीएस के दायरे में लाया जाये, ताकि निर्धारित समय सीमा में वंशावली जनता को प्राप्त हो सकें, आँख की पुतली से जीवन प्रमणिकरण करने वाली मशीन सभी पंचायत आरटीपीएस में उपलब्ध कराई जाये,सरकारी योजनाओ में लगने वाले कागजात और योजना में दी जाने वाली अनुदान की राशि में बदलाव होता रहता हैं. अखबारों में सरकारी योजनाओ से संबंधित पुराना सर्कुलर ही बराबर छपता रहता हैं,, बीपीआरओ का प्रभार बीडीओ को ही मिला हुआ हैं कुछ प्रखंडों में, जिस कारण प्रखंड क्षेत्र में योजनाओ का संचालन सही ढंग से नही हो रहा हैं, वैसे प्रखंडों को चिन्हित कर बीपीआरओ के खाली पदों पर पदाधिकारी को नियुक्त किया जाएं, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी कार्यालयों में लगी शिकायत पेटी की चाभी वैसे जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी के पास होना चाहिये जिनके जिम्मे प्रखंड का भी प्रभार मिला हो देख रेख करने का l जिनके खिलाफ लिखित आवेदन शिकायत पेटी में डलता हैं. चाभी भी उन्ही के पास रहती हैं सोचने वाली बात हैं l
कर्मियों के चेहरों को ( फेस स्कैन) स्कैन करके हाजिरी लगाई जाएं l
यह सिस्टम आधार लिंक्ड फेस तकनीक से कनेक्ट होना चाहिए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.