November 17, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन

राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन

चुनौतियों के साथ मीडिया निश्चित तौर पर बहुत ही सराहनीय कार्य करती है जिसकी प्रशंसा लाजमी है। जिला अधिकारी

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिर्पोट मुज़फ्फरपुर बिहार।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2023 के अवसर पर आज समाहरणालय सभागार में दीप प्रज्वलित कर जिला पदाधिकारी महोदय उप विकास आयुक्त जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा वरिष्ठ मीडिया कर्मी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समन्वय, सहयोग और निष्पक्षता के साथ संतुलित ढंग से मीडिया समाचार लेखन और प्रशासन का कार्य करती है जिससे समाज और प्रशासन प्रगति की राह पर चल पड़ते हैं ।उन्होंने कहा कि मीडिया निश्चित तौर पर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है जिसकी प्रशंसा लाजमी है। चुनौतियों के साथ मीडिया प्रशासन के सहयोग में हमेशा तत्पर रहती है ।उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी ने भी मीडिया को उनके पावन इतिहास से जोड़ते हुए रेखांकित किया ।उन्होंने कहा कि मीडिया आज बड़े फलक पर हमारे सामने है और इस मायने से उनकी जिम्मेवारी और भी बडी हो जाती है। अपर समाहर्ता डॉ अजय कुमार ने भी प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया को शुभकामनाएं दी। उपनिदेशक।जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने ने इस कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह कार्यक्रम और दिवस हमें प्रेस की महत्ता को याद दिलाती है। उन्होंने सभी मीडिया के प्लेटफार्म को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनका आभार प्रकट किया। वरिष्ठ मीडिया कर्मियों डीडी न्यूज़ के संतोष कुमार पीटीआई के रितेश अनुपम दैनिक हिंदुस्तान के श्री कुंदन कुमार प्रसार भारती के क कौशिक राष्ट्रीय सहारा के श्री राजीव कुमार समाचार चौपाल के अभिषेक कुमार राहुल राणा संजीव कुमार संदीप कुमार ने भी अपनी बात रखी मंच का बखूबी शेरो शायरी अंदाज में जिला लेखा पदाधिकारी मैसूर रहमान अंसारी ने सफलतापूर्वक संचालन किया मीडिया कर्मियों के आग्रह पर जिला पदाधिकारी ने प्रत्येक माह विभागीय स्तर पर मीडिया से रूबरू के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का व्यवस्था करने का निर्देश उपनिदेशक जनसंपर्क को दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.