November 28, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मुजफ्फरपुर के सभागार में महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह जिला उद्योग केंद्र की अध्यक्षता में बिहार स्टार्टअप नीति 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

1 min read

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मुजफ्फरपुर के सभागार में महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह जिला उद्योग केंद्र की अध्यक्षता में बिहार स्टार्टअप नीति 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार।

राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज , मुज़फ़्फ़रपुर के सभागार में धर्मेंद्र कुमार सिंह , महाप्रबंधक , ज़िला उद्योग केंद्र मुज़फ़्फ़रपुर की अध्यक्षता में बिहार स्टार्टअप नीति -2022 आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप के डॉ कमलेश कुमार सिंह , प्राचार्य , राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, मुज़फ़्फ़रपुर के अत्तिरिक्त विजय शंकर प्रसाद एवं अभिलाषा भारती , परियोजना प्रबंधक , ज़िला उद्योग केंद्र एवं स्टार्ट अप सपोर्ट यूनिट ,उद्योग विभाग , बिहार , पटना की लवली सिंह उपस्थित थे ।
इस जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ज़िसमें 300 सें अधिक छात्र/छात्राओं ने भाग लिया ।
स्टार्ट अप आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से महाप्रबंधक , ज़िला उद्योग केंद्र मुज़फ़्फ़रपुर , द्वारा बिहार स्टार्ट नीति -2022 के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत्व रूप से चर्चा करते हुए छात्रा /छात्राओं को उद्यम शीलता की ओर प्रेरित करते हुए नीति का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा भी इसपर विस्तृत्व रूप से प्रकाश डाला गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित 300 छात्र/ छत्राओं द्वारा एक प्रपत्र पर अपने नये आइडियाज़ / विचारों को विशेष टीम को उपलप्ध करायी गई जिसे तकनीकी विसेशज्ञ द्वारा जाचोपरान्त तीन छात्रों को यथा आकाश कुमार मिश्रा (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिन ) को प्रथन स्थान , आदित्य ( मैकेनिकल ) को द्वितीय स्थान एवं प्रिया राज ( सीएसई ) को तृतीय स्थान पर चयनित करते हुए पारितोषिक प्रदान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.