December 31, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

150वां जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज स्थानीय नगर भवन में जिला स्तरीयj ओपन क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया ।

1 min read

150वां जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज स्थानीय नगर भवन में जिला स्तरीयj ओपन क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया ।

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार।

कुल 98 टीम ने इसमें हिस्सा लिया। प्रारंभिक परीक्षा जो बहुविक्लपीय था, के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 टीम का चयन किया गया, जो सेमिफाईनल राउन्ड में खेलें, उसमें से 06 टीम का फाईनल राउन्ड के लिए चयन किया गया। केसरिया प्रायोजित जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस क्विज में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आनेवाले टीम को क्रमशः 11000, 7500 एवं 5100 की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी।

साथ ही चैथें से छठे स्थान पर आनेवाले टीम को भी आकर्षक इनाम दी जाएगी। दिनांक 01.01.2024 को जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम स्थान पर अधृत श्रीवास्तव एवं आरव श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान पर विशाल राज एवं आरोह राज, एवं तृतीय स्थान पर हनि कुमार एवं कविता देवी रहें। चैथे स्थान पर अभ्युदय शरण और अभिषेक भट्टाचार्य, पाॅचवे स्थान पर काजल कुमारी एवं रितु कुमारी एवं छठे स्थान पर अनु कुमारी एवं आयुष राज रहें। क्विज मास्टर के रूप में जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जिला अवर निबंधक पदाधिकारी मनीष कुमार प्रमुख रूप से रहे। सभी विषयों से समेकित रूप से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया। सभी उपस्थित टीमों ने खूब आनंद उठाते हुए अपना ज्ञानवर्द्धन किया। सफलता पूर्वक ऐंकरिंग आकांक्षा, अमित कुमार ने किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार, डी.डी.सी. आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहत्र्ता आपदा, डाॅ. अजय कुमार, विकास प्रभारी -सह- नगर प्रबंधक रविशंकर, डी.पी.एम. जीविका अनिशा गांगूली, डी.पी.ओ. शिक्षा, इन्द्र कुमार कर्ण, नवीन, विकास, पुष्पांजली, समरेन्द्र, लक्ष्मी, पवन आदि उपस्थित थें।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.