February 29, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .

विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .

रिपोर्ट :ज़ाहिद वारसी, गोरौल वैशाली 

बुधवार को गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट के खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र की ओर से प्रखंड के खिलाड़ियों के बीच विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन बालक एवं बालिका ग्रुप में कटरमाला एवं बेलवर टीम के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. बालक और बालिका वर्ग में बेलवर की टीम ने विजय हासिल किया. इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया . कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया . आये अतिथियो ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को खेल की भावना से विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने की जरूरत है , जिस विद्या में आप रुचि रखते हैं उस विद्या में कड़ी मेहनत और लगन से अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं . आपको इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मेरे सहयोग की अगर जरूरत पड़ेगी तो मैं सदैव आपके सहयोग के लिए खड़ा रहूंगा.
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री शरण ने कहा कि वास्तव में खेल जीवन के लिए जरूरी है. इससे हमारा शारीरिक ,मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. अपने संचालन के क्रम में खेल प्रभारी शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में खेल का विकास हो ,
इसके लिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से अलग होकर खेल विभाग एक स्वतंत्र विभाग बना है.
बिहार सरकार ने यह घोषणा भी की है कि मेडल लाओ, नौकरी पाओ. इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.