February 29, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

अन्तर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में इंजिनियरिंग विभाग ने चिकित्सा विभाग को 87 रनों से दी मात।

1 min read

अन्तर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में इंजिनियरिंग विभाग ने चिकित्सा विभाग को 87 रनों से दी मात।

सोनपुर : (29.02.2024) सोनपुर के रेलवे मैदान में अंतर विभागीय टी 20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा हैI गुरुवार को खेले गए मुकाबले में रंजीत के ऑल-राउंडर प्रदर्शन के बदौलत इंजिनियरिंग विभाग ने अपने तीसरे मैच में चिकित्सा विभाग को 87 रनों से मात दे दिया।
मुकाबले में रंजीत के हरफ़नमौला प्रदर्शन बल्लेबाजी में 25 रन और महत्त्वपूर्ण 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गुरुवार को खेले गए पहले मुकाबले में मैच का टॉस इंजिनियरिंग विभाग ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया I जिसमें इंजीनियरिंग की टीम ने सौरभ के शानदार 44 रन, कुन्दन के 30 रन, समीर के 29 रन और रंजीत के 25 रन महत्त्वपूर्ण रनों के बदौलत इंजीनियरिंग विभाग ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमे चिकित्सा की ओर से गौतम ने 4 ओवर में 25 रन देकर 03 विकेट लेकर अपने टीम में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
निर्धारित 184 रनों का पीछा करने उतरी चिकित्सा विभाग की टीम ने राजन कुमार के जुझारू 23 रनों और जयसवाल के नाबाद 13 रनों के बदौलत 15.5 ओवर में ही 96 रन बना कर ढेर हो गई। जिसमे इंजीनियरिंग विभाग के गेंदबाज़ों ने कसी हुई गेंदबाज़ी की। हरफनमौला खिलाड़ी रंजीत ने 2 ओवर में 6 रन देकर 4 मुख्य विकेट चटकाकर चिकित्सा विभाग के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी, अन्य गेंदबाज़ों में से कुन्दन ने 2 विकेट तथा जावेद, सूर्य कमल और अमित ने भी अपने कोंटे के ओवर में एक-एक विकेट लिए I जिसके बदौलत इंजीनियरिंग की टीम ने चिकित्सा की टीम को 87 रनों से मात दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.