March 7, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

अंतर मंडलीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच सोनपुर मंडल एवं समस्तीपुर के बीच खेला गया

1 min read

अंतर मंडलीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच सोनपुर मंडल एवं समस्तीपुर के बीच खेला गया

सोनपुर, अंतर मंडलीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच सोनपुर मंडल एवं समस्तीपुर के बीच खेला गया जिसमें समस्तीपुर के कप्ताान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। समस्तीसपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर 197 रन का विशाल स्काेर खडा किया। जिसमें निशांत का शानदार शतक मात्र 66 गेंदों में 116 रन बनाकर आउट हुए जिसमें 8 छक्का एवं 10 चौका शामिल है। संतोष निराला ने 42 गेंद में शानदार 70 रन बनाए जिसमें 4 छक्का एवं 7 चौका शामिल है। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनपुर की टीम की शुरुआत शानदार रही। विकास रंजन एवं पवन ने पहला विकेट के लिए 121 रन जोडे। सोनपुर की टीम ने 18.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाकर आसानी से लक्ष्यश प्राप्तर कर लिया। जिसमें विकास रंजन का शानदार शतक 57 बॉल पर 100 रन और पवन का अर्धशतक 32 बॉल में 50 रन शामिल है। सोनपुर के सलामी बल्ले बाज विकास रंजन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री दीपक राज राय के द्वारा दिया गया। इस प्रकार लगातार 02 मैच जीतकर सोनपुर की टीम सेमीफाईनल में अपनी जगह सुरक्षित कर लिया।

इस अवसर पर मण्डल क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष, सह मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद, खेल अधिकारी श्री दीपक राज राय, मण्डल कोषाध्यक्ष श्री अमित कुमार सिंह, सहायक खेल अधिकारी श्री आशीष कुमार, सहायक खेल अधिकारी/इन्फ्रा श्री हरगोबिन्द सिंह, ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

क्रीड़ा प्रकोष्ठ सह आयोजन समिति के सदस्य राजकुमार यादव/मंडल क्रीडा सचिव/ सोनपुर, श्री संजय कुमार सुमन/पर्यवेक्षक/ईसीआरएसए/हाजीपुर, चयन समिति के सदस्यर श्री राकेश कुमार सिन्हा, एस.एस. राठौर, ईसीआर के कोच विकास कुमार रानू, शिवशंकर मंडल, ज्या/ति कुमार, कन्है्या रजक, हिमांशु कुमार, प्रमोद कुमार, बच्चन कुमार उपस्थित रहे एवं उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिया।

धन्ययवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.