April 13, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

पूर्व मंत्री राजद नेता बृशिण पटेल ने राजद को पुनः कहा बाय – बाय।

1 min read

पूर्व मंत्री राजद नेता बृशिण पटेल ने राजद को पुनः कहा बाय – बाय।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

वैशाली !हाजीपुर, लोकसभा चुनाव के वक्त में राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री बृशिण पटेल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नाम लिखे पत्र में कहा है कि राजद को समर्पित कार्यकर्ताओं की आवश्यकता नहीं है ।इस पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है इसलिए उन्होंने भारी मन से अपने पद एवं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।वैसे पूर्व मंत्री बृशिण पटेल का पार्टी छोड़ना एवं नई पार्टियों में जुड़ना कोई नई बात नहीं है। वे कई पार्टियों का सफर करते हुए अभी राजद में टिके हुए थे लेकिन फिर यहां से भी पार्टी को अलविदा कहते हुए बाय-बाय कह दिया ।कभी लालू यादव के करीबी रहे पूर्व मंत्री समता पार्टी, जदयू होते हुए पुनः राजद में बने हुए थे लेकिन यहां भी उन्हें रास नहीं आया और लोकसभा चुनाव के मौके पर पार्टी से अपने को अलग कर दिया। देखा जाए तो सभी पार्टियों में पुराने कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की उपेक्षा होना कोई नई बात नहीं है। आप जहां भी देखें सभी जगह नए चेहरे देखने को मिलते हैं। लगता है अब पुराने नेता की कोई आवश्यकता रही ही नहीं ,इसलिए चाहिए पुराने नेताओं को राजनीतिक छोड़कर सामाजिक कार्यों पर अपना समय दे ।कुर्सी की मोह खींचकर कहीं न कहीं बैठा देती है तो कहीं सम्मान मिलता है तो कहीं अपमान ,यही राजनीति की दस्तूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.