April 19, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

राम दरबार मंदिर एवं नाथबाबा के पुजारी उमेश कुमार के मनाया गया राम जन्मोत्सव

1 min read

राम दरबार मंदिर एवं नाथबाबा के पुजारी उमेश कुमार के मनाया गया राम जन्मोत्सव

रिपोर्ट:- मोहन कुमार सिंह, महुआ

महुआ प्रखंड क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में नाथबाबा के पुजारी सह भाजपा नेता उमेश कुमार के आवास पर श्री रामनवमी के उपलक्ष्य पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी का जन्म उत्सव दीपोत्सव करके बड़े धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया । वहीं इस अवसर पर केक काटा गया । उसके बाद राम जी का श्री रामचन्द्र कृपालु भजु मन हरण भव भय दारुणं मंगल आरती किया गया । समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण किया गया । इस मौके पर अमोल सिंह , नंदकुमार सिंह, विक्की विनय, मुकेश ठाकुर, संजीव कुमार, मनीष शुक्ला,साहिल ठाकुर,उदय सोनी, राजकमल जयसवाल, मोहन कुमार सिंह, सोनू सिंह, अमन कुमार, छोटू कुमार, कुणाल सिंह , मयंक कुमार, रविरंजन कुमार, विजय कुमार, समोद कुमार आदि शामिल हुए। वही दूसरी ओर रामनवमी पर राम दरवार व पंचमुखी हनुमान मंदिर गद्दोपुर में बुधवार राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पंडित पशुपतिनाथ मिश्रा के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई गई। पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही मंदिरों में उमड़ पड़ी। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक देखी गई। वही प्रभु का लगा भोग प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा श्री राम स्तुति, श्री राम आरती, हनुमान जी आरती,शाम में सामूहिक सुंदरकांड पाठ एवं रात्रि में मंडलियों के द्वारा भजन कीर्तन किया गया। पुनेश्वर सिंह, समाजसेवी राजेश कुमार सिंह, विश्वजीत सिंह मुन्ना, पवन सिंह, विवेकानंद सिंह,उमेश कुमार,सुदामा सिंह ,संतोष सिंह, कुमार अनुज, आदिदेव कुमार , अंकित कुमार सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.