March 14, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

अवकाश के दिन भी चलाए गए नामांकन अभियान।

1 min read

जिला संवाददाता कौशल किशोर सिंह के साथ संतोष वर्मा की रिपोर्ट।

राजापाकर।संवाद सूत्र। प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान कविता जी व जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज जी के मार्गदर्शन में भारत स्काउट गाइड के जिला सलाहकार सह बीआरपी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में राजापाकर प्रखंड के विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों में डोर टू डोर अभियान चलाकर स्काउट गाइड ने अनामंकित बच्चों का नामांकन विद्यालय में करवाया। श्री कुमार ने कहा कि स्काउट्स गाइड्स घर घर जाकर अभिभावकों को बच्चों के नामांकन हेतु स्कूल चलें देश बढ़े अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित कर रहें हैं। डोर टू डोर अभियान में स्काउट्स गाइड्स द्वारा गांव हो या शहर हो, हर तरफ शिक्षा की लहर हो। हम बच्चों का नारा है ,शिक्षा का अधिकार हमारा है।

मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ।घर- घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा। उन्होंने कहा कि 8 मार्च से 20 मार्च तक सभी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव के साथ विशेष नामांकन अभियान जारी रहेगा। नये नामांकन कराने वाले बच्चों व उसके अभिभावकों को विद्यालय परिवार द्वारा फूल व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित भी किया जा रहा है।बिहार शिक्षा परियोजना के डॉ नसीम सत्यम कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद साहू संजय कुमार सहित गोविंदपुर झखराहां के संकुल समन्वयक राजकुमार राय नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर( विमल सिंह के खेत में) के प्रधानाध्यापक गिरीश कुमार द्वारा विभिन्न विद्यालयों का विशेष नामांकन अभियान के लिए अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन भी किया गया। रविवार को सभी विद्यालयों में नामांकन के लिए विशेष रूप से चहल पहल देखी गई ।इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षक इस अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.