शिक्षा सप्ताह अंतर्गत सांस्कृतिक दिवस का आयोजन ।
1 min readशिक्षा सप्ताह अंतर्गत सांस्कृतिक दिवस का आयोजन ।
गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट में शिक्षा सप्ताह अंतर्गत आज सांस्कृतिक दिवस का आयोजन किया गया । विद्यालय के संगीत शिक्षक अजीत कुमार ने छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए तैयार कराया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अरविंद कुमार शरण ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों से हमारा शारीरिक ,मानसिक और बौद्धिक विकास होता है । निश्चित रूप से हमें इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया। इन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में शिक्षा सप्ताह अंतर्गत आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कविता पाठ, देशभक्ति गीत ,भजन की प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई। इस अवसर पर छात्रा रिचा रानी ने शिक्षा पर आधारित जागरूकता गीत ,मुस्कान कुमारी एवं निशा कुमारी ने देशभक्ति गीत, मंतशा कुमारी द्वारा कविता पाठ तथा रिचा रानी एवं वंदना कुमारी ने देशभक्ति गीत एवं शिव भजन की प्रस्तुति कर तालियां बटोरी। इस अवसर पर सीमा कुमारी, नीतू कुमारी ,राकेश कुमार ,उमेश कुमार ,सुरभि कुमारी ,जय कृष्ण पाठक, मोहम्मद जमालुद्दीन, राहुल कुमार चौधरी, अजीत कुमार, पूर्णिमा कुमारी, ऋतु राज ,सुषमा कुमारी, पूजा रानी उपस्थित रहे।