महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर।
महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
हाजीपुर (वैशाली)जिला समाहरणायल परिसर में सामाजिक न्याय की मुखर आवाज, भारतीय संविधान के शिल्पकार ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में आयोजित की गई।
बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस मौके पर प्रभारी जिला पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह , उप विकाश आयुक्त मोहमद शम्मी साहब, हाजीपुर सदर अनुमंडलल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, जिला योजना पदाधिकारी नीरज कुमार,नगर परिषद हाजीपुर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार , मूर्ति निर्माण समिति के संयोजक सह पूर्व संसद प्रतिनिधि हाजीपुर लोकसभा लोजपा रामविलास के वरीय नेता अवधेश कुमार सिंह ,वैशाली जिला अध्यक्ष श्रीकांत कुमार पासवान सहित अन्य उपस्थित थे। महुआ प्रखंड के अंबेडकर चौक का कढ़निया में बोधिसत्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।जिसमें डीएसपी फ़रेश राम ,पूर्व अधीक्षक अभियंता अमृत राम, बालेंद्र दास, महादेव मठ के चंदन राम, विशाल कुमार , सन्नी कुमार, सोनेलाल राम ,जगदेव राम, दीपक राम ,डॉक्टर कैलाश दास, सुबोध दास ,असर्फी दास, मंजू रमन ,राजन कुमार, प्रमोद कुमार सहित सैकड़ो लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
संस्थापक रमन आजाद और मंजू रमन ने बाबा साहब प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। सहदेई प्रखंड के अंधराबर चौक स्थित बालेश्वर सिंह सुदामा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में आयोजित की गई इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भगवान प्रसाद साहू, डॉ बी एन शर्मा,महेश्वर साह,राजू कुमार,कविता कुमारी ,चंदा कुमारी ,पूनम कुमारी ,अंजू कुमारी सहित महुआ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर उमाशंकर निराला भी शामिल थे।