July 15, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

बेतहाशा महंगाई को लेकर जिला महिला कांग्रेस ने पर्यटन मंत्री व नीमच जिला प्रभारी सुश्री उषा जी ठाकुर को सौंपा महंगाई पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन!  

1 min read

बेतहाशा महंगाई को लेकर जिला महिला कांग्रेस ने पर्यटन मंत्री व नीमच जिला प्रभारी सुश्री उषा जी ठाकुर को सौंपा महंगाई पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन!
दिनांक 15 जुलाई 2021 को प्रदेश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो से परेशान आमजन को भाजपा सरकार मैं पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर बेतहाशा महंगाई मूल्य वृद्धि से आम नागरिकों के जीवन को आर्थिक परेशानी में डाल दिया है जिससे खानपान से संबंधित एवं आवागमन से संबंधित सामग्रियों के दाम काफी बढ़ जाने वह बेतहाशा महंगाई के चलते आम लोगों की कमर जैसे टूटसी गई है इतनी महंगाई के चलते गरीब आदिवासी मध्यमवर्ग परिवार के लोगों को अपने परिवार का भरण पोषण करने में बहुत परेशानी व दिक्कतों के दौर से गुजरना पड़ रहा है साथ ही आशा कार्यकर्ताओं का भी न्यूनतम वेतन 18000 से 24000 निर्धारित किया जाए और आशा कार्यकर्ताओं की सहयोगी को कर्मचारी के रूप में तथा लैब टेक्नीशियन स्वास्थ्य कर्मी जिनसे जरूरत पड़ने पर कार्य लिया जाता है उनके भविष्य पर भी ध्यान आकर्षित करते हुए नियमितीकरण किया जाए एवं कोविड-19 की ड्यूटी में कार्यरत सभी आशा कार्यकर्ता एवं उनके सहयोगियों को निर्धारित राशि का तुरंत भुगतान कराया जाए कोविड-19 के दौरान जान गंवाने वाली कोरोना योद्धाओं आशा कार्यकर्ताओं के परिवार को शासन द्वारा उपकरण के लिए विशेष भत्ते की सुविधा उपलब्ध कराई जावे आशा कार्यकर्ता एवं उनकी सहयोगीयों को आकस्मिक सेवाएं दुर्घटना बीमारी प्रसव एवं अन्य परिस्थितियों में शासकीय कर्मचारियों के समान संवैधानिक अवकाश दिया जावे जिला महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई व बढ़ते बिजली के बिलों को भी कम करने के लिए पर्यटन मंत्री व नीमच जिले की प्रभारी सुश्री उषा जी ठाकुर मध्यप्रदेश शासन को ज्ञापन सौंपा!
इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा सांभर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री श्रीमती चंदा चौहान, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता घनेटवाल, श्रीमती तरण वीरवाल, जिला महामंत्री मीना कुरील, श्रीमती डॉक्टर रजिया बोहरा, मनासा तहसील अध्यक्ष श्रीमती उषा सचदेवा, समन्वयक की मानसी नायडू, पार्षद लपपो आपा एवं राष्ट्रीय राजीव गांधी ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद दुर्रानी, प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर जायसवार, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन प्रकोष्ठ के मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष सफीक कुरैशी, प्रदेश सचिव सज्जन सिंह जी वाघेला, मध्य प्रदेश कांग्रेस सचिव उमराव सिंह गुर्जर, जिला कांग्रेस कारवांहक अध्यक्ष मुकेश कालरा, हिदायतुल्लाह खान, डॉ पृथ्वी वर्मा अनिल चौरसिया, हुसैन (टीआई), पार्षद इकबाल कुरैशी, विमल शर्मा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव मुन्नी रावत, कांग्रेश सेवादल के बबली तवर, पार्षद मोनू लॉक्स एवं अनेक कांग्रेशजन उपस्थित हुए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.