एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्ला सभागार हाजीपुर में सोमवार को किया गया।
एचआईवी /एड्स मरीजों के पोषण एवं देखभाल विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्ला सभागार हाजीपुर में सोमवार को किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला संचारी रोग पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी टीवी, एचआईवी डॉ सीताराम सिंह, टी परियोजना के डायरेक्टर सुधीर कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर सिंह ने कहा कि हम सभी को एचआईवी /एड्स की रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है। उन्होंने एचआईवी के मरीज को नियमित दवा लेने की सलाह दी। इस अवसर पर टी परियोजना के निदेशक सह स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि टी आई परियोजना के तहत वैशाली जिले में एचआईवी की जांच, STI ट्रीटमेंट एवं अन्य तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सीनियर डॉट प्लस सुपरवाइजर राजीव कुमार ने लोगों को टीवी के संक्रमण एवं इसके बचाव के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में टी परियोजना के कार्यक्रम प्रबंधक बिट्टू कुमार ने एड्स के संबंध में लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर आउटरीच वर्कर बेबी कुमारी, संजू कुमारी, आरती कुमारी, बियर एजुकेटर शीला देवी, कौशल्या देवी समेत कई लोगों उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के सहयोग से किया गया।
