आदर्श युवक उच्च विद्यालय बरुऑ में शुरू हुआ प्रथम सोपान स्काउट शिविर
आदर्श युवक उच्च विद्यालय बरुऑ में शुरू हुआ प्रथम सोपान स्काउट शिविर
भारत स्काउट और गाइड से बच्चों में होता है शारीरिक,मानसिक एवम नैतिक विकास:– दिलीप कुमार
छपरा:– जिला जिला पदाधिकारी सारण के निर्देश पर प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का अयोजन आदर्श युवक उच्च विद्यालय बरुऑ दरियापुर मे आयोजन किया गया।शिविर में भाग लेने वाले स्काउट गाइड को प्राथमिक चिकित्सा,गांठ विद्या,ध्वज शिष्टाचार,ड्रिल सफाई और सिटी संकेत व ताली का प्रशिक्षण दिया जाएगा।उदघाटन समारोह में विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार ने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत ही जरूरी हैं।स्काउटिंग शिक्षा बच्चों को स्वालंबन और अनुशासन के साथ साथ देश प्रेम की भावना का विकास करता हैं।वहीं जिला आयुक्त स्काउट सह शिविर प्रधान अरूण परासर ने कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों में शारीरिक मानसिक और नैतिक विकास होता हैं
जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में बच्चों को प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा को निखारना है।इस शिविर में आदर्श युवक उच्च विद्यालय बरुऑ दरियापुर के अलावे मध्य विद्यालय तारवान मगरपाल,मध्य विद्यालय बरुआ के स्काउट और गाइड शामिल हो रहे है।इसी मौके पर विद्यालय शिक्षक कृष्णा मोहन,रामकृष्णा,मनोज,सारिका, इरशाद अहमद,धर्मेंद्र कुमार,मितलेश,मनोरथ,वसीम, बृजमोहन, अनंत शिक्षिका स्मिता,पूजा,निशा,साधना, आदि उपस्थित थे।
