नेशनल लेवल एडल्ट लीडर ट्रेकिंग प्रोग्राम में सारण के दो रोवर जम्मू–कश्मीर के लिए रवाना
नेशनल लेवल एडल्ट लीडर ट्रेकिंग प्रोग्राम में सारण के दो रोवर जम्मू–कश्मीर के लिए रवाना
*राष्ट्रीय स्तर पर बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे सारण के रोवर*
छपरा:–भारत स्काउट और गाइड सारण के दो सक्रिय रोवर सोनू कुमार (जिला मुख्यालय रोवर क्रू)एवं मोहित कुमार(एमडी उच्च विद्यालय कन्हौली)नेशनल लेवल एडल्ट लीडर ट्रेकिंग प्रोग्राम में भाग लेने हेतु जम्मू–कश्मीर के लिए रवाना हुए।
यह कार्यक्रम 27 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक त्रिकुटा भवन, कटरा, रेसासी (जम्मू–कश्मीर) में आयोजित हो रहा है।देशभर से चयनित स्काउट-गाइड युवा इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।सारण जिले से चयनित दोनों रोवर ने बताया कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है।
इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने दोनों रोवर को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे निश्चित ही जिले एवं राज्य का मान बढ़ाएँगे।जिला संगठन आयुक्त के द्वारा छपरा जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
