अनुशासन से सेवा तक: कीन एकेडमी नयागांव में गढ़े गए भविष्य के स्काउट-गाइड
अनुशासन से सेवा तक: कीन एकेडमी नयागांव में गढ़े गए भविष्य के स्काउट-गाइड
कीन एकेडमी, नयागांव (सोनपुर) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर
सोनपुर:– कीन एकेडमी, नयागांव सोनपुर के परिसर में भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना एवं आत्मनिर्भरता का विकास करना रहा।
शिविर के सफल संचालन में निर्देशक अजय कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य तरुण कुमार सिंह के नेतृत्व की अहम भूमिका रही। प्रशिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में नीरज कुमार सिंह, शीतल मिस, मनजीत कुमार, उज्ज्वल कुमार, अमित कुमार, शशिरंजन कुमार एवं तृप्ति कुमारी ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
प्रशिक्षण के दौरान स्काउट-गाइड के प्रथम सोपान के अंतर्गत ध्वज शिष्टाचार,मार्च पास्ट,ड्रिल,स्काउट प्रतिज्ञा एवं नियम,टोली पद्धति,प्राथमिक चिकित्सा,गांठें एवं बंधन,मैप रीडिंग,अनुशासन अभ्यास,सामूहिक खेल,स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण,आपदा प्रबंधन की प्राथमिक जानकारी तथा सेवा कार्यों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। शिविरार्थियों को नेतृत्व गुण, टीम भावना और सामाजिक दायित्वों की समझ विकसित करने पर विशेष बल दिया गया।
समापन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रखते,बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक और समाज के लिए उपयोगी स्वयंसेवक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।शिविर का समापन उत्साह, अनुशासन और सेवा संकल्प के साथ किया गया।
