शेरपुर मानिकपुर मे डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई
रिपोर्ट :नसीम रब्बानी, वैशाली बिहार
महुआ,वैशाली हर एक वर्ष 14 अप्रैल को देशभर में अम्बेडकर जयंती बड़े सम्मान और उत्साह के साथ मनाई जाती है. इस दिन को डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के तौर पर याद किया जाता है. वे एक महान समाज सुधारक, संविधान निर्माता और करोड़ों लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले नेता थे.
डॉ अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू (जो अब अंबेडकर नगर) में एक महार परिवार में हुआ था. बचपन से ही उन्होंने छुआछूत, भेदभाव और सामाजिक अन्याय को झेला. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पढ़ाई को अपना हथियार बनाया. उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी (अमेरिका) और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (इंग्लैंड) से पढ़ाई की और दुनिया के गिने-चुने शिक्षित लोगों में शामिल हुए. वहीँ बिहार में आज पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा हर एक पंचायत में अंबेडकर जयंती मनाने के आह्वान पर महुआ के शेरपुर मानिकपुर पंचायत में राजद के वार्ड-8 अध्यक्ष सुबोध राम के आवास पर बाबा साहब अंबेडकर जयंती का आयोजित किया गया, जिसमें समाजसेवी और राजद नेता मनीष राज सिंह के द्वारा बच्चों को कॉपी कलम दे कर बाबा साहब के विचारों से सभी को अवगत कराया , जिसमें विपिन राम ,अनिल राम,, मुकेश राम, सतीश राम, परमेश राम,मुनिलाल राम,अमन,राज कुमार, अजीत, और महिलाओं में सुनैना देवी, मंजू देवी, सुधा देवी, लाल देवी अनीता देवी, सुमित्रा देवी आदी लोग शामिल हुए