April 14, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

दो ट्रेनों के ठहराव के लिए जिला पार्षद रुबी कुमारी ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से की मुलाकात।

1 min read

दो ट्रेनों के ठहराव के लिए जिला पार्षद रुबी कुमारी ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से की मुलाकात।

रिपोर्ट जाहिद वारसी ।

सोनपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन गोरौल पर दो ट्रेनों के ठहराव को लेकर जिला पार्षद ने रविवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा . जिला पार्षद रुबी कुमारी ने बताई के गाड़ी संख्या 15549 एवं 15550 जयनगर से पटना आने जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस साथ ही 11123 एवं 11124 बरौनी से ग्वालियर आनेजाने बाली एक्सप्रेस को गोरौल रेलवे स्टेशन पर ठहराव की आवश्यकता है. गोरौल चीनी मिल परिसर में लगभग 13 फैक्ट्री लगाया गया है. जहां पर सैंकड़ों संख्या मजदूर काम करते हैं. इन्हें आने जाने में सहुलत होगी. इतना ही नहीं श्रीमती कुमारी ने बताई की सैंकड़ों छात्र छात्राएं प्रति दिन पढ़ने के लिए हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं पटना जातें हैं, यदि दोनों गाड़ीयों का ठहराव हो जाता है तो सभी छात्र छात्राओं को कम पैसों में आने जाने की सहुलत होगी और समय का भी बचाव होगा. सड़क दुर्घटना से भी बचाव होगा. जिला पार्षद ने इससे पहले रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव , केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सांसद पप्पू यादव , सुदामा प्रसाद सहित कई नेताओं को भी ज्ञापन देकर दोनों ट्रेनों की ठहराव दिलाने का मांग किया है. लेकिन आज तक दोनों में से एक भी गाड़ियों का ठहराव नही दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.