पुलिस मुख्यालय के पास सोलापुर ईद मिलन एवं नवनियुक्त न्यायाधीशों का अभिनंदन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न
मधुबनी संवाददाता मो सालिम आजाद
मुंबई अचीवर्स बैंक्वेट हाल नं. 2, पुलिस मुख्यालय के पास सोलापुर में ईद मिलन एवं नवनियुक्त न्यायाधीशों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यायिक समुदाय, वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह की शुरूआत पारंपरिक अंदाज में ‘ईद मुबारक’ की शुभकामनाओं के आदान-प्रदान से हुई। ईद मिलन के इस पावन अवसर पर सभी समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। इसके उपरांत हाल ही में नियुक्त न्यायाधीशों का पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में न्यायपालिका की महत्ता और न्यायाधीशों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने नवनियुक्त न्यायाधीशों को उनके उत्तरदायित्वों की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वे निष्पक्ष एवं न्यायोचित निर्णयों से समाज में न्याय की स्थापना करेंगे। इस समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय श्री मनोज शर्मा (मुख्य, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलापुर), पद्मश्री उज्जवल निकम (विशेष लोक अभियोजक, महाराष्ट्र राज्य), अधिवक्ता अनिता हवालदार और मुजरिन जेलर जज पद के लिए परीक्षा पास की हैं। इन दोनों को सम्मानित किया गया। अॅड विजय शिंदे (अध्यक्ष सोलापुर बार एसोसिएशन सोलापुर), अधिवक्ता खनीब वकील (अध्यक्ष चैरिटी कमिश्नर, सोलापुर), दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान, अधिवक्ता असीम बांगी, अधिवक्ता परवेझ कुरनुरकर, अधिवक्ता शाहबाज दिलशाद खान समारोह उपस्थित रहे। समारोह का समापन सामूहिक भोज एवं आपसी संवाद के साथ हुआ, जिसमें विविध व्यंजनों का सभी ने आनंद लिया। यह आयोजन समरसता, सद्भाव और न्याय के मूल्यों को प्रबल करने वाला सिद्ध हुआ।