समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ४००रुपए प्रति माह दिया जाता था अब उसमें बढ़ाकर ११००रुपए प्रति माह वृद्धि करना एक तारीखी क़दम है,
1 min read
बिहार सरकार के द्वारा समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली राशि में ४००रुपए प्रति माह दिया जाता था अब उसमें बढ़ाकर ११००रुपए प्रति माह वृद्धि करना एक तारीखी क़दम है, जिला उपाध्यक्ष अहमद हुसैन साहब मधुबनी बिहार
मधुबनी संवाददाता मो सालिम आजाद
जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला उपाध्यक्ष अहमद हुसैन ने एक प्रेसवार्ता बयान जारी कर कहा कि सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली राशि में वृद्धि करना एक तारीखी कदम है इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री जनाब नीतीश कुमार को दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत मुबारकबाद वर्षों से आशा लगाए वृद्धिजनों, विधवा महिलाएं व्यंगजनों की आशा आज पूरी हो गई जो राशि पहले ₹400 प्रति माह दिया जाता था अब उसमें वृद्धि कर 1100 रुपए प्रतिमा कर दिया गया है जो सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला रहा जिससे राज्य के करोड़ों जरूरतमंदों को लाभ पहुंचेगा यही न्याय के साथ विकास है जिससे हर समाज हर धर्म के लोगों को फायदा पहुंचेगा वजीर आला नीतीश कुमार का हमेशा से यह सोच रहा कि समाज में आखिरी पायदान पर खड़ा हर व्यक्ति का विकास ही बिहार का विकास है इसके लिए एक बार फिर बिहार वासियों के तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोटि-कोटि धन्यवाद और हार्दिक आभार