May 9, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

राष्ट्र रक्षा संकल्प दिवस के रूप में माना हिंदू कुल गौरव महाराणा प्रताप की जयंती ।

1 min read

राष्ट्र रक्षा संकल्प दिवस के रूप में माना हिंदू कुल गौरव महाराणा प्रताप की जयंती ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

 

हाजीपुर ( वैशाली)
हिंदू कुल गौरव महान योद्धा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती समारोह ” राष्ट्र रक्षा संकल्प दिवस ” के रूप में आर एन कॉलेज में अलमुनाय एसोसिएशन ट्रस्ट हाजीपुर एव राज नारायण महाविद्यालय परिवार हाजीपुर के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनायी गयी।
प्रो (डॉ) अजीत कुमार सचिव, आर एन कॉलेज एलुमुनाय ट्रस्ट हाजीपुर ने जयंती समारोह के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास में अकबर महान पढ़ाया जाना महाराणा प्रताप के साथ बेईमानी है। जबकि हल्दीघाटी का असली योद्धा हीरो महाराणा प्रताप रहे। 12 साल के लंबे संघर्ष के बाद भी महाराणा प्रताप कभी भी अकबर के सामने झुके नहीं। महाराणा के युद्ध कौशल , राणा के भला और तलवार से अकबर इतना डर गया था कि सोते समय सपने में भी महाराणा का नाम सुनते चीखने और चिल्लाने लगते। डर और भय के कारण पसीने से तरबतर हो जाते थे। हल्दीघाटी का असली विजय योद्धा महाराणा प्रताप थे। लेकिन गद्दार इतिहासकारों ने कुछ मिथ्या कपोल काल्पनिक पाठ पढ़ाया । महाराणा प्रताप अजय योद्धा और हल्दीघाटी युद्ध के महानायक थे। इतिहास के पन्नों को बदलकर महाराणा की जीवनी युवाओं को पढ़ना चाहिए। जिससे युवा पीढ़ी निडर साहसी और पराक्रमी बन सके ।डॉ अजीत कुमार ने भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री से मांग किया कि महाराणा प्रताप का जीवनी हाई स्कूल से कॉलेज तक पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाए। महाराणा प्रताप जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित कर सार्वजनिक छुट्टी करना चाहिए। जिससे कि महाराणा प्रताप के शौर्य वल एवं पराक्रम के संबंध में लोगों को जानकारी मिले ।डॉ अजीत कुमार ने बिहार के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री मांग किया कि महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा हाजीपुर के समाहरणालय परिसर में लगायी जाए। अल्युमुनाय ट्रस्ट हाजीपुर के सदस्यों ने आर एन कॉलेज परिसर में घोड़ा चेतक पर सवार दिव्य और भव्य महान योद्धा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर प्रो डॉ रवि कुमार सिंह प्राचार्य प्रो डॉ दामोदर प्रसाद सिंह प्रो डॉ अजीत कुमार प्रो कुमार देवेश डॉ संतोष कुमार सिंह राठौड़ शिवनाथ सिंह एवं प्रो डॉ मनोज कुमार सिंह ने पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर समारोह की विधिवत उद्घाटन किया ।
समारोह की अध्यक्षता प्रो (डॉ )अजीत कुमार ने किया जबकि संचालन प्रो कुमार कुमार देवेश ने की।
समारोह के उद्घाटन के पश्चात प्रो डॉ रवि कुमार सिंहा प्राचार्य ने कहा कि इतिहास में महाराणा प्रताप के साथ भेदभाव किया। गयाl उनकी जीवनी देश के प्रत्येक नागरिक लिए प्रेरणादायी हैl महाराणा प्रताप के पराक्रम और देशभक्ति से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रो डां दामोदर प्रसाद सिंह अध्यक्ष एलुमुनाय ट्रस्ट आर एन कॉलेज ने अपने संबोधन में कहा कि महाराणा प्रताप एक महान योद्धा और स्वाभिमानी सम्राट थे। जिन्होंने अकबर को युद्ध के मैदान में सात वार धूल चटाया । महाराणा के 20000 सैनिकों ने अकबर के 80000 सैनिकों को गाजर मूली की तरह काट के युद्ध के मैदान से खदेड़ दिया । महाराणा प्रताप हल्दीघाटी के युद्ध असली विजेता महानायक थे।
इतिहास विभाग के प्राध्यापक प्रोफेसर कुमार देवेश ने कहा कि महाराणा प्रताप एक असाधारण व्यक्तित्व व्यक्ति थे। उनका भला का वजन 81 किलो ,तलवार 30 किलो एवं कवच 72 किलो का कवच धारण कर युद्ध के मैदान में जाते ।वे इतने महान योद्धा थे कि हमेशा दो तलवार रखते। सामने का दुश्मन निहत्था हो जाने पर अपनी एक तलवार उसे देकर के युद्ध में लड़ते । वे युद्ध के मैदान में महाकाल की तरह खड़े हो जाते । उन्हें देखकर और आहट मात्र से ही अकबर के बड़े-बड़े योद्धा घबराकर मैदान छोड़ कर भाग जाते।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए गणित विभाग के प्राध्यापक प्रो डॉ संतोष कुमार सिंह राठौर ने कहा कि महाराणा प्रताप और अकबर के युद्ध में कई महान हस्तियां सामने आए ।जिसमें भामाशाह जो अपनी दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गए। दूसरे सरदार झाला मानसिंह जो अपनी प्राण की आहुति देकर महाराणा को युद्ध मैदान से सकुशल वापस किया । महाराणा प्रताप ने खास की रोटी खाना जंगल में भटकता झील झरना का पानी स्वीकार किया। लेकिन कभी भी मुगल शासक अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की। वह एक स्वाभिमानी व्यक्तित्व के पुरुषार्थ व महान योद्धा थे ।हर भारतीयों को उनकी आन बान स्वाभिमान और युद्ध कौशल से सीख लेना चाहिए। उनके युद्ध कौशल से प्रभावित होकर वियतनाम जैसे छोटा देश ने 20 साल लड़ा और अमेरिका जैसे बड़े साम्राज्य को हरायाऔर वियतनाम ने विजय प्राप्त किया। यह बात वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष ने अपनी जीवनी में स्वीकार किया कि वियतनाम का जीत महाराणा प्रताप युद्ध प्रेरणा से प्राप्त किया।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए शिवनाथ सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा बिहार ने कहा कि महाराणा प्रताप का विशालकाय घोड़ा चेतक ने हल्दीघाटी की लड़ाई में सन् 1576 ई.के युद्ध में चेतक ने अपनी अद्वितीय स्वामीभक्ति, बुद्धिमत्ता एवं वीरता का परिचय देते हुए अपनी आहुति देकर महाराणा को विजेता बनाया। हाथी रामप्रसाद इतना समझदार वह ताकतवर था कि वह हल्दीघाटी के युद्ध में अकेली ही अकबर की तेरह हाथियों को मार गिराया ।लेकिन पकड़े जाने पर भी अकबर का मलाई लड्डू छोर अपनी प्राण त्यागना और राणा प्रति वफादार बने रहना स्वीकार किया। उसकी वफादारी सबको अपने जीवन में उतरना चाहिए।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए पतंजलि योग समिति वैशाली के जिला अध्यक्ष योग गुरू जय नारायण सिंह उर्फ ओम जी ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे पुरुषार्थ और महान योद्धा थे जयंती समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बृजेश सिंह उसे बच्चा बाबू ने संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा के राष्ट्रभक्ति और वीरता से सीख लेकर आज पाक जैसे नीचे दुश्मन को ठीक किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि महाराणा के युद्ध कौशल और राष्ट्रभक्त को आत्मसात कर पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि दुनिया के नक्शे पर पाकिस्तान को खोजना पड़े। पाकिस्तान भी कोई राष्ट्र था। उन्होंने करें शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान को उसके करणी का काड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
जयंती समारोह में प्रो डॉ अमिय आनंद डॉ रजनीकांत रंजन डॉ चंद्रशेखर कुमार डॉ. प्रज्ञा सिंह डॉ पूर्णिमा सिंह डॉ लवली कुमारी पुष्कर सिंह राजपूत ऋतिक गौतम राजा कुमार सिंह कुशवाहा शिवम कुमार मनीष कुमार यादव शिवनाथ सिंह धर्मेंद्र कुमार सिंह राकेश सिंह शंभू प्रसाद सिंह आयुषी कुमारी अभिषेक कुमार ऋषभ कुमार नंदनी कुमारी प्रीति सरिता सिंह सुष्मिता कुमारी जया कुमारी आदित्य कुमार आशीष कुमार अमन कुमार अतुल सिंह आयुषी कुमारी नीतीश कुमार रोशन साहू रोहण ठाकुर कुमार शांतनु रिंकी कुमारी तानिया कुमारी राजन चौहान निशांत राज अभिषेक कुमार भानु प्रकाश ने जयंती समारोह में संबोधित किया और महाराणा प्रताप के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
समारोह के अंत में आगत अतिथियों का धन्यवाद प्रोफेसर ब्रिजेश सिंह उर्फ बच्चा बाबू एवं पुष्कर सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.