प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षिका के साथ वीडियो वायरल पर चर्चा
महुआ। रेणु सिंह
प्रखंड की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरपुर मिरजानगर में प्रभारी प्रधानाचार्य और एक शिक्षिका के साथ खाने खिलाने का वीडियो वायरल होते ही चर्चा का बाजार गर्म है और वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि विभाग द्वारा उक्त दोनों को निलंबित भी कर दिया गया है। रविवार को महुआ सहित आसपास में वायरल वीडियो पर चर्चा का बाजार गर्म रहा। उक्त स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य हेमंत कुमार और शिक्षिका दीप रश्मि को निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन की कार्रवाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महुआ अर्चना कुमारी के द्वारा जांच प्रतिवेदन के बाद किया गया। प्रतिवेदन में बताया गया है कि उक्त प्रभारी और शिक्षिका द्वारा स्कूल में शैक्षणिक माहौल को खराब किया गया है और उन्होंने अपने दायित्वों का पालन नहीं किया। उक्त दोनों शिक्षकों हेमंत कुमार और दीप रश्मि को निलंबन करते हुए विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई के बाद भी चर्चाएं गर्म है। हालांकि निलंबन का पत्र शनिवार को निकालने के साथ ही स्कूलों में ग्रीष्मावकाश भी सोमवार से हो गया है।