*पातेपुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष तिसरी बार निर्विरोध चुने गए मकबूल अहमद अंसारी।
वैशाली जिला अंतर्गत पातेपुर प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड संगठन का चुनाव 01/06/2025, को सिमरवारा पंचायत भवन पे की गई इस बैठक की अध्यक्षता राजद नेता प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी तपसी राय ने की। इस बैठक में सहायक प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी पवन राय जी कि निगरानी में प्रखंड संगठन का चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया इस बैठक में एक मात्र नामांकन का पर्चा मकबूल अहमद अंसारी ने किया दूसरा नामांकन का पर्चा किसी साथी ने नहीं दिया और सभी बैठक में उपस्थित साथियों ने राष्ट्रीय जनता दल के पंचायतों के अध्यक्ष एवं ङेलीगेट एवं क्रियाशील साथी के द्वारा मकबूल अहमद अंसारी में आस्था व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से पातेपुर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में मकबूल अहमद अंसारी को चुना गया एवं कमिटी के साथ डेलीगेट्स के चयन के लिए प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अहमद अंसारी को अधिकृत किया गया तदुपरांत शांति पूर्वक एवं निष्पक्ष प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड कमेटी के चुनाव के लिए उपस्थित साथियों को धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्त की गई। मकबूल अहमद अंसारी ने कहा कि पातेपुर प्रखण्ड अध्यक्ष के लिए तिसरी बार मुझे चुना गया है इस के लिए मैं राष्ट्रीय जनता दल के सभी कृयाशिल मेम्बर और पार्टी के पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा करता हूं। सैंकड़ों लोगों कि उपस्थिति में चुनाव हुई राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मकबूल अहमद अंसारी ने पार्टी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की इस मौके पर कई साथियों ने अपना विचार दिया और चुनाव संपन्न करने में सहयोग किया।