June 11, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

सार्क देशों के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शशि भूषण देंगे ‘बज्जिका’ में अभिभाषण

1 min read

सार्क देशों के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शशि भूषण देंगे ‘बज्जिका’ में अभिभाषण

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

हाजीपुर (वैशाली) मानवाधिकार टुडे के संपादक एवं समाज सेवी पत्रकार डॉ शशि भूषण कुमार नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित शार्क देशों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को
वैशाली की मिठास भाषा बज्जिका में संबोधित करेंगे । इसमें सार्क देशों के 100 से अधिक जर्नलिस्ट शामिल हो रहे हैं।
द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा पत्रकारिता सम्मेलन-2025 का आयोजन नेपाल की राजधानी काठमांडू में 13-14 जून 2025 को होने जा रहा है। यह आयोजन सार्क जर्नलिस्ट फोरम अन्तर्राष्ट्रीय एवं नेशनल फोरम ऑफ नेवार जर्नलिस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है।इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सार्क देशों (भारत, नेपाल,बांग्लादेश एवं भूटान सही साउथ एशिया के कई देश) के पत्रकार प्रतिनिधियों का समागम होगा। सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल सरकार के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष श्री देव राज घिमिरे एवं नेपाल सरकार के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग होंगे।इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधि देश- दुनिया में चर्चित मानवाधिकार पत्रकारिता के संपादक डॉ शशि भूषण कुमार अतिथि स्वरूप शामिल होंगे। ये प्रथम लोकतंत्र की धरती (मदर ऑफ डेमोक्रेसी, लोकतंत्र की जननी ) वैशाली की मातृभाषा ‘बज्जिका’ में अभिभाषण देंगे। डॉ कुमार भारत नेपाल सांस्कृतिक सद्भावना मंच के अध्यक्ष एवं सार्क जर्नलिस्ट फोरम इन्डिया चैप्टर बिहार के अध्यक्ष हैं। पिछ्ले वर्ष काठमांडू में आयोजित प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा पत्रकारिता सम्मेलन-2024 में भी मंच पर अतिथि स्वरुप उपस्थिति रहे हैं। इसके अलावा थाइलैंड, नेपाल एवं भारत में होनेवाले सार्क देशों के कई अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों के भी हिस्सा रहे हैं जहां इन्होंने अपने अभिभाषणों दिये और इन्हें सम्मानित भी किया गया है। श्री कुमार मानवाधिकार से संबंधित कई पुस्तकों के लेखक भी है। इनके साथ राजा राम चौरसिया,राजीव कुमार मेहता, कमलेश कुमार एवं पत्रकार शाहनवाज भी प्रतिनिधि मंडल सदस्य रूप शामिल होंगे।
इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के अध्यक्ष सह नेशनल फोरम ऑफ नेवार जर्नलिस्ट के अध्यक्ष निरपेन्दर लाल श्रेष्ठ ने कहा कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो चुकी है और दक्षिण एशिया के देशों से 100 से अधिक जर्नलिस्ट इसमें शामिल हो रहे है। इस सम्मेलन के संयोजक सार्क जर्नलिस्ट फोरम अन्तर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष राजू लामा ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मातृभाषाओं को प्रिजभ( संरक्षित) करने एवं सम्मान देने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों को यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। ज्ञातव्य है कि पिछ्ले 2 वर्षों में 10 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सार्क जर्नलिस्ट फोरम ने कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.