June 11, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

लालू प्रसाद यादव जी के 78 वें जन्मदिन को धूमधाम से मुशहर भाइयों बहनों के हाथों केक कटवाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

1 min read

लालू प्रसाद यादव जी के 78 वें जन्मदिन को धूमधाम से मुशहर भाइयों बहनों के हाथों केक कटवाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रिपोर्ट:नसीम रब्बानी, वैशाली

हाजीपुर 11 जुन हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुर बालाधारी पंचायत के बलवा कुआरी गांव के महादलित मुसहर टोली में सैकड़ों लोगों के बीच हाजीपुर के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया और राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता रवि कुमार चौरसिया ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक न्याय के पुरौंधा सद्भावना एवं गरीबों के जुबान लालू प्रसाद यादव जी के 78 वें जन्मदिन को धूमधाम से मुशहर भाइयों बहनों के हाथों केक कटवाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर आए सभी लोगों के बीच अंग वस्त्र एवं बच्चों के बीच कॉपी कलम और पेंसिल वितरण कर शिक्षा की ओर जागृत करने का प्रयास किया गया और उपस्थित लोगों से सीधा संवाद कर रवि चौरसिया ने सभी लोगों से कहा की एक रोटी कम खाएं लेकिन बच्चों को स्कूल जरूर भेजें क्योंकि आज के बच्चे हीं कल के भविष्य हैं “शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो उसे पिएगा वही दहाड़ेगा” आज के तारीख में देश और राज्य में जो डबल इंजन की सरकार है वह दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक विरोधी है एवं वह सिर्फ उद्योगपतियों की पोषक और गरीबों की शोषक कि भुमीका में है पिछड़े और दलितों का जो आरक्षण तेजस्वी यादव जी ने दिलवाया था उसको साजिश के तहत हटवाने का काम डबल इंजन की सरकार ने किया है आने वाले चुनाव में बिहार की जनता डबल इंजन सरकार को सबक सीखाने का कार्य करेगी आज डबल इंजन की बिहार की सरकार में कानून का राज खत्म हो गया है दिनदहाड़े हत्या लुट बलात्कार को अंजाम दिया जा रहा है अफसर शाही चरम पर है कहीं कोई गरीब का सुनने वाला नहीं है इस सरकार में लाठी चार्ज का रिकॉर्ड गायब हुआ है आंदोलनकारी पर ,हाजीपुर के सड़कों का बुरा हाल है मानसून आ चुका है लेकिन अभी तक जल निकासी के प्रबंधन की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई स्थानीय प्रतिनिधि और नगर परिषद द्वारा नहीं किया गया है बरसात में हाजीपुर शहर में झील ही झील का नजारा मिलाने वाला है पूरे 20 साल के डबल इंजन की सरकार और 25 साल के जनता एनडीए के प्रतिनिधि होने के बावजूद एमपी- एमएलए के कानों तक जु नहीं रेंग रही है वर्तमान प्रतिनिधि और प्रशासन मस्त है, हाजीपुर के जनता त्रस्त है, महंगाई बेरोजगारी हटाने में सरकार विफल है ,बस बिहार की जनता एक ही आश में बैठी हुई है की 2025 का चुनाव की तारीख की घोषणा हो और बिहार में जनता के द्वारा चुनी गई लोकतांत्रिक सरकार का गठन बिहार के भावी मुख्यमंत्री नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की सरकार बने और बेरोजगारों को नौकरी,माई बहिन को ₹2500/प्रतिमाह विधवा दिव्यांग बुजुर्गों को मिलने वाला सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400/से 1500 में बढ़ोतरी कर पुनः मुस्कान लाया जाय यह रोजगार पुरुष तेजस्वी यादव जी का संकल्प है अब तो विरोधी भी माननें लगे कि तेजस्वी जो कहते उसे हर हाल में पुरा करते इसका मिसाल उपमुख्यमंत्री रहते 17 महिनों के अल्प कार्यकाल किये हैं उनकी सरकार बनी तो
प्रदेश में कमाई, दवाई, सिंचाई, पढ़ाई ,सुनवाई और कार्रवाई की सरकार स्थापित होगी और पुनः थाना और प्रखंड में गरीबों को सम्मान मिलने लगेगा उनके बातों को सुना जाने लगेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज भूषण सिंह जिला महासचिव राजद, एवं संचालन पूर्व जिला प्रवक्ता रवि कुमार चौरसिया ने किया इस अवसर पर पंच कपिल राय, सुरेंद्र राय , लक्ष्मण माझी, योगेंद्र माझी, आमोद माझी, डोमन माझी, संजय राय, छोटु सिंह , ललीता माझी, गीता माझी, संजीता माझी फुलमतीया देवी, अरविंद राय ,अजय राय, सुरेंद्र चौधरी ,लालजी माझी, जय लाल मांझी, सतन माझी, सुरेंद्र माझी, दिनेश माझी ,पारो देवी ,गिरजा माझी, राजकुमारी माझी, रामचंद्र राय,रंजन जी सतीश सिंहसहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा पूर्वक जन्मोत्सव में भाग लेकर अपना स्नेह और आशीर्वाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी
को दिया और उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.