बिहार धार्मिक न्यास समिति के सदस्य बनाए गए पातेपुर महंथ विश्व मोहन दास ।
1 min read
बिहार धार्मिक न्यास समिति के सदस्य बनाए गए पातेपुर महंथ विश्व मोहन दास ।
रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार/ सुधीर मालाकार।
पातेपुर (वैशाली)श्री राम जानकी मठ के यशस्वी महंत श्री विश्व मोहन दास महाराज को बिहार राज्य के धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य बनाया गया है। हनुमान गढ़ी के महंत, प्रयागराज कुम्भ में नागाध्यक्ष , महामण्डलेश्वर बनाए जाने के बाद धार्मिक न्यास बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य बनने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय,सीतामढ़ी सांसद देवेशचंद्र ठाकुर, बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, धर्मावलंबी जगरनाथ चौधरी, महंत दयानंद दास, बेगूसराय के ब्रह्मचारी बाबा मठ के राज पुरोहित देवेन्द्र झा,डॉक्टर पवन मिश्रा प्रोफेसर धनंजय झा , विजय झा, कुंदन शर्मा, सहित अन्य गण्यमान व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर राज राजपुरोहित देवेन्द्र झा ने बताया कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड का सदस्य बनना बड़े गर्व की बात है । इनकी कर्मठता , लोकप्रियता तथा समाजसेवा ही इन्हें दिन -प्रतिदिन नई ऊंचाईयों पर स्थापित कर रहा है । आज पातेपुर स्थान के साथ साथ पूरे साधू समाज की प्रतिष्ठा को इन्होंने बढ़ाया है । ये आगे भी इसी प्रकार बढ़ते रहें उन्हें बिहार धार्मिक न्यास समिति के सदस्य बनाये जाने पर प्रखण्ड वासियों में हर्ष है। विभिन्न राजनितिक दलों के नेताओं एवं जन प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है ।बधाई देने वालों में स्थानीय विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन,पातेपुर पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी,प्रमुख रेणु देवी,व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय,पूर्व उप प्रमुख सह मुखिया पति मुकेश कुमार उर्फ पिंटू यादव,पूर्व मुखिया देवेंद्र राय,गोपाल रथ संचालक महेश राय,रालोसपा नेता राज कुमार सिंह,प्रिंसिपल राज किशोर राय, सहित अन्य शामिल है।