एक दूजे के हुए “सुप्रिया” संग “अमृत”, गण्यमान व्यक्तियों ने दी बधाई ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
पातेपुर (वैशाली) सनातन धर्म में 16 संस्कार बताए गए हैं ।उसमें वैवाहिक पानि ग्रहण संस्कार से गृहस्थ जीवन शुभारंभ की जाती है। जिस प्रकार भगवान भोले को मैया पार्वती मिली ,प्रभु श्री राम को सीता मैया मिली , श्री कृष्ण को रुक्मिणी जी मिली उसी प्रकार “अमृत जी ” को “सुप्रिया” जैसे सुकन्या प्राप्त हुई । बताते चलें वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत बहुआरा निवासी प्रधान शिक्षका श्रीमति आभा रानी व वित्त विभाग में कार्यरत श्री अशोक कुमार सैनी की सुपुत्री सुप्रिया (अन्नु )का पानि ग्रहण संस्कार दरभंगा जिले के लहेरिया सराय निवासी श्रीमती मंजू देवी व स्व. रंजीत भंडारी के सुपुत्र अमृत कुमार के साथ संपन्न हुआ । यह विवाह पिछले दिनों ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी को संपन्न हुआ। वैवाहिक कार्यक्रम पूर्ण रूपेण वैदिक विधि विधान के साथ हल्दी रस्म घृतढरी मटकोर ,ग्राम देवता, कुल देवता का पूजन, द्वार पूजा, गंधर्व विवाह वरमाला सहित अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरो के सातों वचन को मनाते हुए वैवाहिक परिणय सूत्र में बंधे हैं। वर अमृत कुमार बीपीएससी द्वारा चयनित +2 के शिक्षक है जो कि किशनगंज में कार्यरत है। वह सुप्रिया मास्टर डिग्री प्राप्त कर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए संघर्षरत है।इन दोनों का वैवाहिक जीवन सुखमय हो, इसके लिए उपस्थित गण्यमान व्यक्तियों ने आशीर्वाद व बधाई दी ।बधाई देने वालों में सेवानिवृत आपूर्ति पदधिकारी बिंदेश्वर प्रसाद सैनी, पूर्व प्रधानाध्यापक चंदेश्वर प्रसाद सैनी, भुवनेश्वर सैनी ,प्रो. डॉक्टर दिनेश्वर प्रसाद सैनी,पूर्व मुखिया मोहन मुकुल,मनोज मालाकार ,संजय मालाकार ,प्रो. सुधीर मालाकार,चीफ इंजीनियर अजीत कुमार, रंजीत कुमार ,प्राचार्य सुजीत कुमार, प्रोफेसर अभिषेक कुमार, जेई अमित कुमार ,सुमित कुमार, मुकेश कुमार ,सत्यम, नमन ,आरुष सहित अन्य लोग उपस्थित थे।