वैशाली के जंदाहा में कल सामाजिक न्याय संवाद का होगा आयोजन

वैशाली के जंदाहा में कल सामाजिक न्याय संवाद का होगा आयोजन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉंग्रेस नेता डॉ कन्हैया कुमार होंगे शामिल
रिपोर्ट:अभिजीत कुमार
जंदाहा के गराही में आज समाजिक न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इस संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉंग्रेस नेता, जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ कन्हैया कुमार शामिल होंगे। कार्यक्रम में डॉ कन्हैया कुमार छात्र, नौजवान, महिला, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यकों सहित वंचित वर्गों से सीधा संवाद करेंगे।
उफरौल में आयोजित तैयारी समिति की समीक्षा बैठक के बाद जानकारी देते हुए कॉंग्रेस नेता रंजीत पंडित ने कहा कि डॉ कन्हैया कुमार का सबसे पहले लोकतंत्र की धरती पर वंचित वर्ग के लोग स्वागत करेंगे एवं उनके विचार से अवगत होंगे। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया है।
कार्यक्रम के संयोजक संजय राय ने बताया कि सभा की तैयारी जोरों पर है और गर्मी को देखते हुए सारी सुविधाएं की व्यवस्था किया गया है।
संवाददाता अभिजीत कुमार देसरी प्रखंड