महुआ में एक मुखिया पद सहित तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन

महुआ में एक मुखिया पद सहित तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन
महुआ। रेणु सिंह
पंचायत उपचुनाव के नामांकन में दूसरे दिन सोमवार को महुआ प्रखंड में एक मुखिया पद सहित तीन उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए। यहां प्रखंड कार्यालय पर पर्चे दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थकों की भीड़ रही।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी संजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चल रहे पंचायत उपचुनाव के नामांकन में दूसरे दिन तीन उम्मीदवारों ने खाता खोला। प्रथम दिन शनिवार को किसी भी पंचायत से किसी पद के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ था। जेएसएस राकेश कुमार ने बताया कि गौसपुर चकमजाहिद पंचायत से समान्य महिला मुखिया पद के लिए मुकेश राय की पत्नी व पूर्व मुखिया रीता देवी ने पर्चे दाखिल किए। वहीं समसपुरा पंचायत में वार्ड संख्या 10 पर सदस्य पद के लिए शंकर राय तथा रसलपुर मुबारक में वार्ड संख्या 11 से सदस्य पद के लिए राजेश्वर सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। यहां नामांकन के साथ ही पंचायत में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। उम्मीदवार वोटरों के पास पहुंचकर गोलबंद करने में लगे हैं। चकमजाहिद पंचायत में मुखिया पद के चुनाव में घमासान होने की संभावना है। यहां कई दिग्गज राजनीतिज्ञ अपने पत्नियों को चुनाव के मैदान में उतारने की तैयारी में है। इधर हसनपुर ओस्ती पंचायत में सरपंच पद के लिए चुनाव होने हैं। यहां निवर्तमान सरपंच को दिवंगत हो जाने के कारण यह पद रिक्त है। यहां नामांकन अभी नहीं हुआ है लेकिन 4 एनआर कट चुके हैं। उधर समसपुरा में पंचायत समिति पद के लिए चुनाव होने हैं। यहां निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य को शिक्षिका बन जाने के कारण पद रिक्त है। कई पंचायत में वार्ड सदस्य और पंच के पद रिक्त हैं। जिसके लिए नामांकन होना है। हालांकि मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य पद को छोड़कर वार्ड सदस्य और पंच पद पर नामांकन के लिए उम्मीदवारों में दिलचस्पी नहीं दिख रही है। आगामी 20 जून तक होने वाले नामांकन में पर्चे दाखिल करने के लिए संभावित उम्मीदवार पुरोहित से दिन और समय दिखवा रहे हैं। गौसपुर चकमजाहिद पंचायत में मुखिया पद के लिए निवर्तमान मुखिया स्मिता कुमारी की जेठानी पिंकी देवी और पूर्व पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव की पत्नी मिंता देवी 19 जून को नामांकन करने की तैयारी में है। चुनाव को लेकर एक साथ रहने वाले लोग भी इस समय एक दूसरे के विरोधाभास कर रहे हैं।