June 17, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार सेवानिवृत डी आई जी मोहम्मद अब्दुल्लाह ने हसनपुर ओस्ती गांव में किया जन संवाद

जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार सेवानिवृत डी आई जी मोहम्मद अब्दुल्लाह ने हसनपुर ओस्ती गांव में किया जन संवाद

 

विकास की गंगा बहाना हमारा संकल्प: मोहम्मद अब्दुल्लाह

रिपोर्ट: शबनम परवीन

महुआ विधानसभा क्षेत्र के हसनपुर ओस्ती गांव में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार एवं सेवानिवृत्त डीआईजी मोहम्मद अब्दुल्लाह ने एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों एवं समर्थकों की उपस्थिति रही जन संवाद के दौरान मोहम्मद अब्दुल्लाह ने कहा, “जन सुराज पार्टी ने मुझे महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका दिया है क्योंकि इस क्षेत्र में विकास की अत्यधिक कमी है। मैं जब भी किसी गांव या कस्बे में जाता हूं, वहां की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझती नजर आती है। मेरा संकल्प है कि महुआ विधानसभा में विकास की गंगा बहे और हर वर्ग को न्याय और अवसर मिले। उन्होंने आगे कहा कि आम जनता की आवाज को प्रशासन द्वारा अनसुना किया जा रहा है। गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग के लोग परेशान हैं। जन सुराज पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और हम सबके विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर आसमा हॉस्पिटल के संचालक डॉ शमीम अंसारी ने कहा, यह महुआ की जनता के लिए गौरव की बात है कि इस बार एक ईमानदार और अनुभवी रिटायर्ड डीआईजी मोहम्मद अब्दुल्लाह को जन सुराज पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। वे सभी वर्गों के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में मोहम्मद अकबर, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद तुफैल अख़्तर, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद जुनैद, रेहान आलम, मोइन, जहांगीर,सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद अंजरूल हसन,सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद अनवारूल हसन, मोहम्मद अफजल, एडवोकेट धर्मेंद्र राय, मोहम्मद उजाले, मोहम्मद सोहैल , प्यारे भाई, शिक्षक मोहम्मद अखलाक अहमद,मोहम्मद एजाज अहमद,मोहम्मद शमी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.