महुआ में पंचायत उपचुनाव के नामांकन में पांच ने भरे पर्चे

महुआ में पंचायत उपचुनाव के नामांकन में पांच ने भरे पर्चे
महुआ। रेणु सिंह
पंचायत उपचुनाव के लिए चल रहे नामांकन में चौथे दिन गुरुवार को महुआ प्रखंड कार्यालय पर विभिन्न पंचायत से पांच उम्मीदवारों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। उम्मीदवारों और समर्थकों के भीड़ से प्रखंड परिसर पटा रहा।
यहां सहायक निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार के समक्ष गौसपुर चकमजाहिद पंचायत से मुखिया पद के लिए पूर्व पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव की पत्नी मिंता देवी और पूर्व मुखिया स्मिता कुमारी की जेठानी व जदयू पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय भूषण दिवाकर की भाभी पिंकी देवी ने नामांकन किया। वही हसनपुर ओस्ती पंचायत से सरपंच पद के लिए विनोद कुमार चौधरी और मंटू पासवान का नामांकन हुआ। यहां बुधवार को लोजपा के श्रीकांत पासवान ने इसी पद के लिए नामांकन किया था। इधर डगरू पंचायत में वार्ड सदस्य के लिए सविता देवी ने पर्चे दाखिल किए। बताया गया कि शुक्रवार को अंतिम नामांकन होगा।