आपसी विवाद में फसुली से प्रहार कर किया लहूलुहान

आपसी विवाद में फसुली से प्रहार कर किया लहूलुहान
महुआ। रेणु सिंह
आपसी विवाद को लेकर एक युवक को उसके ही साथी ने फसुली से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। यह घटना गुरुवार को महुआ थाना के कन्हौली डेवढी लाल पोखर के पास घटी। घायल युवक को पहले लोग स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए क्लीनिक पर ले गए। जहां से उसे सदर अस्पताल में भेजा गया।
महुआ थाने के कन्हौली निवासी सुरेंद्र पटेल के पुत्र सोनू कुमार अपने तीन साथी के साथ बाजार के ही डेवढी के पास गया था। जहां गुटखा और अन्य नशीले पदार्थ खाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में सोनू कुमार पर पीछे से उसके साथी ने फसूली से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इधर फसुली से प्रहार होने के बाद सोनू लहूलुहान हो गया। जहां पर उसके एक अन्य साथी उठाकर इलाज के लिए बाजार के ही एक निजी क्लीनिक पर ले गए। जहां पर उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। अपने ही साथी के फसुली से प्रहार करने से घायल युवक सोनू का इलाज सदर स्थल हाजीपुर में चल रहा है।