दीवार से टकराकर बाइक सवार की मौत

दीवार से टकराकर बाइक सवार की मौत
महुआ। रेणु सिंह
महुआअनुमंडल और पातेपुर थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के पूरी चौक के पास मोटर साइकिल सवार अधेड की मौत हो गई। अनियंत्रित बाइक दीवार से टकरा गए जिसके कारण घटना हुई।
मृतक के परिवार को फोन से जानकारी दी गई है। कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर महुआ मुख्य मार्ग के पूरी चौक समीप देर शाम अनियंत्रित पल्सर बाइक के दीवार में टकराने से एक अधेड़ को सिर फटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अधेड़ की पहचान कटहरा थाना क्षेत्र के मथना मोहादत गांव के फूल देव राम के 40वर्षीय पुत्र प्रमोद राम के रूप में किया गया। पातेपुर की ओर से अपने घर जा रहा था।मौके पर पहुंचे पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस से ले जा रहा था। जहां उसने रस्ते में ही दम तोड़ दिया। पी. एच .सी .में शव को रखकर परिजन को सूचना दी गई।