June 20, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

चकमेहसी कोठी में तनावमुक्त एवं स्वस्थ जीवन के लिए राजयोग आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

1 min read

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा चकमेहसी कोठी में तनावमुक्त एवं स्वस्थ जीवन के लिए राजयोग आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इसका दीप प्रज्ज्वलन द्वारा उद्घाटन दरभंगा की सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० मीना महासेठ, समस्तीपुर से पधारीं ब्रह्माकुमारी सविता बहन, ओमप्रकाश भाई ने सामूहिक रूप से किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ० मीना महासेठ ने कहा कि आज हर मानव किसी न किसी प्रकार से तन-मन के रोग से पीड़ित है। राजयोग के नियमित अभ्यास से हर प्रकार के शारीरिक मानसिक रोग में लाभ मिलता है।
राजयोग सभी प्रकार के योगों के फायदों को स्वयं में समाहित किये हुए है। इसका अभ्यास चिरकाल तक तन-मन के रोग से मुक्त रखने में हमारी मदद करता है।

बीके ओम प्रकाश भाई ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानीय लोगों के लिए 15 जून तक यह विशेष आयोजन किया गया है। जो पूरी तरह निःशुल्क है और हर उम्र-वर्ग के लोग आकर प्रातः 10 से संध्या 6 बजे तक इसका लाभ ले सकते हैं, तत्पश्चात् 15 जून सायं 4 बजे से आयोजित राजयोग शिविर के लिए भी नि:शुल्क नामांकन करवा सकते हैं और प्रतिदिन एक घंटे तक इसका लाभ लेकर अपने जीवन को तनावमुक्त, स्वस्थ एवं सुखमय बना सकते हैं।

कार्यक्रम को प्रखंड प्रमुख पति अजीत कुमार, चकमेहसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, आयकर एवं जीएसटी अधिवक्ता दीपक कुमार सिंह, एडवोकेट प्रियांशु शेखर ने भी संबोधित किया।

इसके उपरांत ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने आध्यात्मिक प्रदर्शनी चित्रों पर आगन्तुक अतिथियों को समझाया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील भाई, संजय भाई, संजीव भाई, कन्हैया भाई, विजय भाई सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.