बेलादम पूर्ववारी टोले में शॉर्ट बाउंड्री नाइट टूर्नामेंट का आयोजित।

बेलादम पूर्ववारी टोले में शॉर्ट बाउंड्री नाइट टूर्नामेंट का आयोजित।
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर बेला पंचायत के बेलादम गांव स्थित पूर्ववारी टोले में बेलादम क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में शॉर्ट बाउंड्री नाइट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का विधिवत्त उद्घाटन स्थानीय पुर्व राजद विधायक प्रेमा चौधरी, मोहम्मद शमी अख्तर उर्फ मुन्ना मास्टर, मोहम्मद आसिफ इकबाल अनुठे, मुखिया गरीबनाथ आलोक, पुर्व जिला पार्षद तारक चौधरी, समाजसेवी उमेश चौधरी, मोहम्मद तुफैल आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया । पुर्व विधायक एवं आए अतिथियों को अंगवस्त्र देकर एवं फुल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला डढुआ की टीम एवं जुम्मन 11 जंदाहा की टीम के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छः ओवर में 20 रन का स्कोर डढुआ की टीम ने खड़ा किया जवाब में खेलते हुए जुम्मन 11 जंदाहा की टीम सात विकेट खोकर 16 रन ही बना सकी। इस तरह डढुआ की टीम चार रन से विजय हुई। डढुआ के दुर्गेश कुमार को मैन ऑफ द मैच एवं एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। वहीं कमिटी के द्वारा विजेता टीम को 12000 हजार रुपए एवं ट्रॉफी उपविजेता टीम को ₹7000 एवं ट्रॉफी कमेटी के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मोहम्मद अंजार फराज, गुलाब,अमन, सैफ, इमरान, छोटे,रेहान, आदी उपस्थित थे। कमेंट्री मोहम्मद अबु तालिब एवं मोहम्मद तौफीक ने किया। एम्पायर की भुमिका मोहम्मद अजमत एवं मोहम्मद आफताब आलम पप्पु ने निभाई। स्कोरिंग राजा ने किया।