सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव
1 min read
सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव
महुआ रेणु सिंह
महुआ अनुमंडल और कटहरा थाने के रामपुर गांव के घुसकी पेठिया से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया गया है। सुबह में ग्रामीणों ने शव को देख हल्ला किया। इसपर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
मृतक करीब 21 वर्षीय सुजीत कुमार सहनी बखरीदोआ गांव के संजय सहनी के पुत्र था। आधार कार्ड से पहचान कर परिजनों को सूचित किया गया। लोगों के अनुसार उसे कहीं चाकू से गोदकर और बोतल फोड़कर हत्या किया गया है। लोग प्रेम-प्रसंग में हत्या होना बता रहे हैं।