नीतीश सरकार दबाव में आकर पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 किया ,नवंबर में 2000 करेंगे । प्रशांत किशोर ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर (वैशाली) जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वे वैशाली और समस्तीपुर के एक दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने वैशाली के हाजीपुर लक्ष्मी विलास होटल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जन सुराज की राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर 2024 को जन सुराज अभियान ने एक पार्टी का रूप लिया। और आज यह पूरे विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि महज 7-8 महीने में ही जन सुराज से बड़ा संगठन किसी भी पार्टी के पास राजनीतिक संगठन के रूप में नहीं है। अगर आंकड़ों की बात करें तो 1 करोड़ लोगों ने मिलकर इस पार्टी का गठन किया है और करीब तीन से चार लाख लोग प्रतिमाह 10 रुपये की सदस्यता शुल्क देकर पार्टी के प्राथमिक सदस्य बन रहे हैं। ‘बिहार बदलाव यात्रा’ की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से 20 मई को जेपी की जन्मभूमि सिताब दियारा से ‘बिहार बदलाव यात्रा’ की शुरुआत की गई। यात्रा का उद्देश्य व्यवस्था परिवर्तन के लिए बिहार की जनता को जागरूक करना है। प्रशांत किशोर ने वृद्धा पेंशन में की गई बढ़ोतरी पर कहा सरकार ने दवाब में आकर 400 रुपए पेंशन को 1100 किया है, नवंबर के बाद अगर जन सुराज की सरकार आएगी तो इसे 2 हजार कर दिया जाएगा । प्रशांत किशोर ने आज बिहार के लाखों वृद्धजनों को सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन में की गई बढ़ोतरी के लिए बधाई दी और कहा कि यह जन सुराज की ताकत है कि सरकार ने दबाव में आकर पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है और नवंबर में जन सुराज की सरकार बनने के बाद इसे फिर से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 2-2.5 वर्षों से हम लोग आवाज उठा रहे थे कि इस महंगाई के दौर में नीतीश कुमार महज 400 रुपये की पेंशन दे रहे हैं। हमारी लगातार आवाज उठाने के बाद आज सरकार ने जो फैसला लिया है, वह हमारे लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाता है। पीके ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर फिर बोला हमला – दिलीप जायसवाल पहले ये जांच करवाए कि जिस कॉलेज में क्लर्क थे वहां के मालिक कैसे बन गए, ये भी बताएं कि कितने नेताओं के बच्चों ने वहां से मेडिकल की पढ़ाई की है। प्रशांत किशोर ने लालू यादव के बाद चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को भी दी खुली चुनौती, बोले – अगर हिम्मत है तो चिराग जी और मांझी जी अपने परिवार के बाहर अपने समाज से ही किसी योग्य व्यक्ति को अपने दल का नेता बना कर दिखा दें।इस मौके पर जिला अध्यक्ष ठाकुर इंदु भूषण सिंह ,महासचिव सर्वेश्वर कुमार,जिला मुख्य प्रवक्ता सुधीर मालाकार,पूर्व जिला अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी ,पूर्व सभापति लालदेव कुशवाहा,पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से संभावित उम्मीदवार अवधेश पासवान,अरशद हुसैन,खन्ना सिंह, संरक्षक चंद्र देव सिंह,राजदेव ठाकुर,मनोज कुमार सिंह, धनंजय सिंह,प्रतिभा सिन्हा,विनोद कुमार सिंह,राकेश रंजन सहित अन्य नेतागण मौजूद थे।इसके बाद वासुदेवपुर चपुता ,सेंदुआरी में महती जन सभा को प्रशांत किशोर ने संबोधित किया।