June 22, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

विधायक डॉ मुकेश रौशन ने राजद पंचायत अध्यक्षों के बीच किया साइकिल वितरण ।

विधायक डॉ मुकेश रौशन ने राजद पंचायत अध्यक्षों के बीच किया साइकिल वितरण ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

 

महुआ (वैशाली) राजद के महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पंचायत अध्यक्षों के बीच साइकिल वितरण किया ।इस अवसर पर विधायक डॉ मुकेश रौशन ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मौजूदा नीतीश सरकार अब चलने वाली नहीं है । प्रदेश में लुट, हत्या, रेप जैसी घटनाएं बहुत बढ़ चुकी हैं और सरकार इसे रोकने में विफल है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह थक चुके हैं ,जिसके कारण घूसखोरी ,अफसरशाही बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आकर जुमले बाजी करके चले जाते हैं। जनता बिजली बिल से परेशान है ,जब से स्मार्ट मीटर सरकार ने लगवाई है तब से और जनता को परेशानी बढ़ गई है। तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए हम सब संकल्पित हो जाए ।डॉ रौशन ने संबोधित करते हुए कहा कि आप हमारे परिवार का हिस्सा है, आपका मैं ऋणी हूं,इसे मैं कभी नहीं चुका पाऊंगा । हम आपके साथ हर समय मिलकर चलने के लिए तैयार हैं । 17 साल में जो सरकार काम नहीं कर पाई, वह तेजस्वी यादव ने 17 महीने में कर दिखाया है। महुआ के विकास के लिए हम संकल्पित हैं ।हमने विधानसभा में सवाल उठाया था कि महुआ मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज के लिए भी भवन का निर्माण किया जाए ,जो आज बनकर तैयार हो रहा है। स्वस्थ ,सड़क और शिक्षा का पहले क्या हाल था और आज देखिए और इसे सुधारने का काम किया।इस मौके पर कई वक्ताओं ने बैठक को संबोधित किया । बैठक में मुख्य रूप से महुआ प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी, नगर अध्यक्ष श्रीकांत यादव, महुआ विधानसभा प्रभारी सरफराज एजाज, युवा नेता रामाशंकर यादव, प्रदीप यादव, रणविजय यादव, विशाल गौरव सहित अन्य पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.