अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जगह-जगह योगा का आयोजन
1 min read
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जगह-जगह योगा का आयोजन
महुआ। रेणु सिंह
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को महुआ में जगह-जगह योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर लोगों ने योग का प्रशिक्षण लिया। सुबह में हल्की फुहार के बावजूद लोग योगा में डटे रहे। इस मौके पर लोगों में खासा उत्साह और उमंग रहा।
महुआ के कन्हौली कुतुबपुर स्थित ज्ञान ज्योति गुरुकुलम पर आरोग्य भारती की ओर से योगा का आयोजन किया गया। यहां पर योग शिक्षक अनिल कुमार शर्मा ने लोगों को विभिन्न योग क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए। इससे तन मन स्वस्थ होता है। यहां पर सभी प्रशिक्षुओं कों अल्पाहार में फल के साथ अंकुरित चना, मूंग अल्पाहार में दिए गए। महुआ के गांधी मैदान में आरोग्य भारती की ओर से पहुंचे संजय कुमार सिंह ने लोगों को प्राणायाम से लेकर विभिन्न योग का प्रशिक्षण दिया।
इधर महुआ के कालीघाट पर योग प्रशिक्षक मिथुन सिंह, डॉ प्रमोद कुशवाहा, मुकेश शुक्ला आदि के द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया गया। मिडिल स्कूल अब्बूचक गोपालपुर में प्रधानाध्यपिका शैल कुमारी के निर्देशन में योग कराया गया। संत कबीर उच्चतर विद्यालय नीलकंठपुर में प्रभारी अजीत कुमार पप्पू व शिक्षक मुकीम अख्तर के नेतृत्व में बच्चों ने योग किया। छतवारा, कुशहर, फरीदपुर, हकीमपुर, मधौल, रानीपोखर, बेलकुंडा, कड़ियों, सरसई, डोगरा, लक्ष्मीपुर, कन्हौली, सिंघाड़ा, गोविंदपुर, समसपुरा, हरपुर, ओस्ती सहित विभिन्न जगहों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।