मृगशिरा नक्षत्र में हुई रिमझिम बारिश से मौसम हुआ खुशगवार

मृगशिरा नक्षत्र में हुई रिमझिम बारिश से मौसम हुआ खुशगवार
खेती के लिए किसानों को एक अच्छी बारिश की जरूरत, बारिश होने से लोगों को उमस की गर्मी से मिली है राहत
महुआ। रेणु सिंह
मृगशिरा नक्षत्र में शुक्रवार को हुई रिमझिम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है। वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत के साथ आकाश में बादल छाए रहने से चिलचिलाती धूप से निजात भी मिली है। हालांकि किसान एक अच्छी बारिश की इंतजार कर रहे हैं। ताकि वह खरीफ फसल लगाने की तैयारी में जुट जाएं।
किसानों ने बताया कि मृगशिरा नक्षत्र की रिमझिम फुहार हुई है। जिससे सिर्फ उमस की गर्मी से राहत के साथ धूलकण से लोगों को निजात मिला है। जबकि हल्की रिमझिम फुहार से धरती की ऊपरी परत ही भीगी है। धरती में पूरी नमी की जरूरत है। ताकि खरीफ फसल लगाने की तैयारी की जाए। किसानों का कहना है कि अच्छी बारिश हो जाने से खेतों में धान के बिचड़े गिराने में जुटेंगे। अभी तो हल्की फुहार से धरती की सिर्फ ऊपरी परत ही भिंगी है। हालांकि किसानों का यह भी कहना है कि आकाश में बादल को देखकर मन खुश हो रहा है। बारिश से फसलों को लाभ मिली है। खेतों में सूख रही धान के बिचड़े, मकई, गन्ना, केला, ज्वार को काफी लाभ मिला है। आम के लिए भी बारिश काफी फायदेमंद साबित हो रही है। रविवार से किसानों के लिए सबसे अहम माने जाने वाले आद्रा नक्षत्र की शुरुआत हो रही है। किसान बताते हैं कि इस नक्षत्र से वे खरीफ फसल लगाने लगते हैं। इधर रिमझिम फुहार से आमजन ही नहीं बल्कि पशु पक्षियों को भी भीषण गर्मी से राहत मिली है। बारिश से हर लोगों में खुशी और चेहरे खिले दिख रहे हैं।