चिकित्सक दिवस पर सम्मान कार्यक्रम आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक

चिकित्सक दिवस पर सम्मान कार्यक्रम आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक
महुआ। रेणु सिंह
आगामी 01 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस के मौके पर चिकित्सा शिविर सह सम्मान समारोह आयोजन करने की तैयारी को लेकर शनिवार को डॉक्टरों की बैठक यहां सूरतपुर में हुई। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।
यह बैठक महुआ के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत अंतर्गत सुरतपुर में हुई। यह बैठक का आयोजन डॉक्टर एसोसिएशन के द्वारा की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित डॉ शैलेंद्र किशोर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आगामी 01 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर रोगियों के लिए शिविर लगाया जाएगा। साथ ही डॉक्टरों का सम्मान कार्यक्रम भी होगा। इस मौके पर विभिन्न पदाधिकारीयों को भी आमंत्रित किया जाएगा।वहीं बैठक का संचालन करते हुए डॉ पप्पू कुमार सिंह नेवी विभिन्न सुझाव दिए। मौके पर डॉ उदय शंकर कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ श्यामसुंदर सिंह ने अपने अपने विचारों को रखा। डॉ आर पी सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ ज्ञान प्रकाश, डॉ संतोष कुमार, डॉ आनंद मोहन, डॉ जयकुमार, डॉ अजय कुमार को कार्यक्रम तैयारी के लिए जिम्मेदारी दी गई।