हाफिज तौकिर सैफी ने वक्फ बचाओ, दस्तूर बचाओ” अभियान के अंतर्गत 29 जून को पटना के गांधी मैदान में लाखों की भागीदारी की अपील की
1 min read
हाफिज तौकिर सैफी ने वक्फ बचाओ, दस्तूर बचाओ” अभियान के अंतर्गत 29 जून को पटना के गांधी मैदान में लाखों की भागीदारी की अपील की
महुआ नगर परिषद वार्ड संख्या 21 के पूर्व वार्ड पार्षद एवं उर्दू एक्शन कमेटी, वैशाली के जनरल सेक्रेटरी हाफिज तौकिर सैफी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा वक्फ अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों के खिलाफ “वक्फ बचाओ, दस्तूर बचाओ” अभियान के तहत 29 जून 2025 (रविवार) को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है।हाफिज तौकिर सैफी ने कहा “यह आंदोलन हमारी वक्फ संपत्तियों, धार्मिक पहचान और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए है। यह समय है एकजुट होने का। मैं तमाम मुसलमानों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक नेताओं, बुद्धिजीवियों, और युवाओं से अपील करता हूँ कि वे भारी संख्या में इस जनसभा में शामिल हों और अपने अधिकारों की आवाज बुलंद करें। उन्होंने आगे कहा कि यह केवल एक कानूनी या धार्मिक मुद्दा नहीं, बल्कि गरीबों, यतीमों, मदरसों, मस्जिदों और दरगाहों की सुरक्षा का मामला है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।