बिजली विभाग की लापरवाही ने ली ,मानव बल बिजली मिस्त्री की जान, लोगों ने जमकर किया हंगामा ।

बिजली विभाग की लापरवाही ने ली ,मानव बल बिजली मिस्त्री की जान, लोगों ने जमकर किया हंगामा ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) बिजली विभाग की लापरवाही का एक नमूना पुनः देखने को मिला।एक मानव बल बिजली मिस्त्री की जान चली गई ।बताते चले कि कन्हौली धनराज पंचायत के बेझा में कार्य कर रहे बिजली मिस्त्री अचानक बिजली करंट आने कारण जान चली गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि शटडाउन लेकर बिजली मिस्त्री काम कर रहा था लेकिन अचानक कुछ मिनट बाद बिजली प्रवाहित होने लगी जिससे वह ऊपर से नीचे गिर पड़ा । स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक कन्हौली के बगल के पंचायत के रामजी राय का 28 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार बताया गया है ,जो बिजली विभाग में मानव बल के रूप में कार्य कर रहा था। मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग उत्तेजित होकर बिजली विभाग के ऑफिस को चारों तरफ से घेर कर खिलाफ में नारेबाजी करने लगे ।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रोशन ने पहुंचकर विभाग के पदाधिकारियों से बात कर उसे उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि मृत रोशन कुमार के विधवा पत्नी को उसके वेतन का 90% भाग प्रत्येक महीने मिला करेगा, उनके लड़के को 17 वर्ष तक और लड़की को 25 वर्ष तक पढ़ाई के खर्च दिए जाएंगे ,साथ ही साथ 12% पीएफ भी मिलता रहेगा ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से दुर्घटना में आपदा प्रबंधन की रूप में जो भी सुविधाएं हैं, सभी सुविधाएं मिलेंगे, तब जाकर लोग वहां से हटे। शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया गया