मृतकों के परिजनों से मिले राजद नेता हर संभव मदद का दिया आश्वासन,

मृतकों के परिजनों से मिले राजद नेता हर संभव मदद का दिया आश्वासन,
जंदाहा,जनदाहा प्रखंड के कल्याणी चौक सब्जी मंडी के समीप सड़क दुर्घटना में घायल युवती की इलाज के दौरान हुई मौत मामले में राजद नेता ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात किया। हरप्रसाद पहुंचे राजद के जिला प्रधान महासचिव एवं महनार विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। सांत्वना देते हुए दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की कामना की। इस दौरान मृतक के परिजन को आर्थिक मदद की साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया।
मालूम हो कि बीते एक जून को महिसौर थाना क्षेत्र के कल्याणी चौक के समीप एनएच 322 पर पिकअप वैन के ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी साइकिल सवार मड़ई गांव निवासी विनोद ठाकुर की 18 वर्षीय पुत्री मनीषा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी। इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर शोकाकुल परिजनों से मिलने पहुंचे राजद के जिला प्रधान महासचिव संजय कुमार राय ने घटना की जानकारी लेने के बाद ढांढस बंधाते हुए आर्थिक मदद की साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं जिला प्रशासन से जंदाहा बाजार से पनसल्ला चौक तक ब्लैक स्पॉट जोन घोषित किये जाने की मांग की।
इस दौरान राजद नेता अरविंद राय बच्चन राजद के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ गुल्लू सिंह, मुखिया पति राजीव रंजन उर्फ जीतू राय, प्रवीण राय उर्फ लाठी राय,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राजू,युवा प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, जितेन्द्र ठाकुर,दिनेश राय, पंकज कुमार सुमन आदि थे.