बाइकों के बीच हुई आमने-सामने टक्कर में महिला की मौत
1 min read
बाइकों के बीच हुई आमने-सामने टक्कर में महिला की मौत
महुआ पंचमुखी चौक से चक सिकंदर जाने वाली सड़क पर मिर्जानगर में हुई घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हाजीपुर
महुआ। रेणु सिंह
बाइकों के बीच हुई आमने-सामने टक्कर में एक बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई। यह घटना रविवार की दोपहर महुआ पंचमुखी चौक से चकसिकंदर जाने वाली सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत मिर्जानगर ब्रह्म स्थान के पास घटी। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार राजापाकर थाना के बरियारपुर निवासी नागेंद्र पासवान की पत्नी करीब 45 वर्षीय सुनीता देवी अपने पुत्र राहुल पासवान के साथ बाइक से संबंधी के यहां महुआ थाने के भूतनाथ चौक ओस्ती आ रही थी। इसी बीच उसके तेज रफ्तार बाइक में सामने से आ रहे दूसरे बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद महिला सुनीता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हालांकि बाइक चला रहे उसके पुत्र को खरोचे तक नहीं आई। लोगों ने बताया कि टक्कर लगने के बाद दूसरा बाइक सवार निकल भागा। उधर इस घटना की सूचना मिलने पर मृतक के घर और गांव से लोग पहुंचे। थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि सूचना मिलते ही थाने से पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया। जहां पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया।