June 23, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

पोल पर फ्यूज जोड़ने के दौरान करंट आने से बिजली मिस्त्री की झूलसकर मौत

1 min read

पोल पर फ्यूज जोड़ने के दौरान करंट आने से बिजली मिस्त्री की झूलसकर मौत

महुआ के बिशनपुर बेझा गांव में हुई घटना, आक्रोशित लोगों ने शव के साथ बिजली ऑफिस का 5 घंटे तक किया घेराव

महुआ। रेणु सिंह


पोल पर फ्यूज जोड़ने के दौरान एकाएक बिजली आ जाने के कारण करंट लगने से मानव बल में कार्यरत बिजली मिस्त्री की झूलसकर मौत हो गई। यह घटना रविवार को महुआ थाना अंतर्गत कन्हौली धनराज पंचायत के बिशनपुर बेझा गांव में घटी। घटना के बाद आक्रोशित लोग शव को महुआ ले जाकर विद्युत कार्यालय का घेराव किया। जिससे लंबे समय तक बिजली बाधित रही।
मिली जानकारी के अनुसार सराय थाना अंतर्गत मीरपुर पताढ के वार्ड संख्या 03 निवासी रामजी राय के पुत्र 28 वर्षीय रौशन कुमार राय उक्त गांव में 11 केवीए बिजली का फ्यूज जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ा था। लोगों का कहना है कि वह शटडाउन ले रखा था लेकिन उसे कहे बगैर ही बिजली प्रवाहित कर दी गई। जिसके कारण उसे करंट का जोरदार झटका लगा और झुलसकर मौत हो गई।
शव को विद्युत कार्यालय पर रखकर 5 घंटे तक किया घेराव:
विद्युत करंट से मानव बल की हुई मौत के बाद आक्रोशित लोग शव को ले जाकर महुआ विद्युत आपूर्ति कार्यालय पर रखकर घेराव किया। यहां पर काफी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग जुट गए और विभाग पर कई संगीन आरोप लगाने लगे। विद्युत आपूर्ति कार्यालय पर मृतक के परिजन भी पहुंचे और उनकी चीख पुकार मच गई। यहां पर आक्रोशित लोग 5 घंटे तक कार्यालय का घेराव कर विद्युत आपूर्ति को भी ठप रखा। बाद में स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रौशन, थाना अध्यक्ष राजेश रंजन के अलावा अन्य लोग पहुंचे जहां पर लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा बूझकर शांत किया गया। विद्युत विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को हर संभव उचित मुआवजा देने के आश्वासन पर लोग 5 घंटे बाद शाम में शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंप दिया।
गर्भवती पत्नी रानी की उजर गई दुनिया:
करंट से झूलसकर मिस्त्री रौशन कुमार की मौत के बाद पत्नी रानी कुमारी की तो दुनिया ही उजर गई। अब उसे कौन देखेगा। शादी के बाद रौशन को एक पुत्र हुआ। वही रौशन की पत्नी गर्भवती है। जिसे रो-रो कर बुरा हाल था। मासूम पुत्र तो कुछ समझ भी नहीं रहा था कि उसके सर से पिता का साया उठ गया। दो भाइयों में रौशन बड़ा था। महुआ से लोग शव को घर लेकर पहुंचे। जहां उसे अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.