संत शिरोमणि रविदास के आदर्शों पर ही समाज व देश का विकास:नित्यानंद ।

संत शिरोमणि रविदास के आदर्शों पर ही समाज व देश का विकास:नित्यानंद ।
रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार / सुधीर मालाकार।
पातेपुर (वैशाली) रामचंद्र उच्च विद्यालय के प्रांगण में संत शिरोमणि रविदास मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि संत शिरोमणि महान संत थे ,उनके बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।उन्होंने केंद्र सरकार और बिहार में चल रहे विकास कार्यो को गिनाते हुए कहा कि किसानों गरीबों,महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कर्म से भगवान की प्राप्ति का उदाहरण हैं संत शिरोमणि संत रविदास।
संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन की अध्यक्षता जिला महामंत्री शिवचंद्र राम एवं संचालन शिक्षाविद द्रवेश्वर राम रमन ने की ।कार्यक्रम की संयोजिका रीता राम के साथ पातेपुर विधानसभा के रविदास समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थें। इस मौके पर मौके पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संत शिरोमणि रविदास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आरती में भाग लिया। पाते विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने संबोधित करते कहा कि एनडीए की सरकार में सबका साथ सबका विकास के तहत चौतरफा विकास हो रहा है । मुख्यमंत्री ने वृद्धा,विधवा, विकलांग पेंशन को चार सौ से बढ़ाकर 11 सौ किये जाने की सराहना करते हुए मुख्य मंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को धन्यवाद दिया ।उसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने पातेपुर श्री राम जानकी मठ पहुंचे ,जहां श्री राम लला का दर्शन कर धार्मिक न्यास बोर्ड का सदस्य बनने पर महंत बाबा विश्वमोहन दास को शुभकामनाएं दी। मौके पर पातेपुर महंत बाबा विश्वमोहन दास ने उजियारपुर सांसद सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को अंग वस्त्र, मखान की माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर लालगंज विधायक संजय सिंह, पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान ने संत शिरोमणि रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उतरी जिला मंडल अध्यक्ष अजब लाल साह,इंद्रजीत सिंह , शिवचंद्र राम, पूर्व मुखिया राजेन्द्र राम, जय प्रकाश पासवान, रीता राम ,दिनेश साह,उमेश कुमार विभु, समेत प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों रविदास समाज के लोग मौजूद थें।